तैयारी : 14 जनवरी को सूर्यकुण्ड में होगा ब्राह्मण सम्मेलन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बैठक कर अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने तैयारियों पर किया मंथन

अमृत विचार, अयोध्या। अखिल भारतीय चाणक्य परिषद 14 जनवरी को स्थापना दिवस के अवसर पर सूर्यकुण्ड दर्शन नगर में ब्राह्मण सम्मेलन व खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को परिषद की बैठक बीकापुर ब्लाक के तोरोमाफी गांव में सम्पन्न हुई। बैठक का आयोजन ग्राम समिति तोरोमाफी के अध्यक्ष पंडित शिव प्रसाद उपाध्याय के आवास पर किया गया।

 बैठक की अध्यक्षता भीखीसराय ग्राम समिति के अध्यक्ष पंडित रामदेव पांडेय और संचालन पंडित मानस तिवारी ने किया। बैठक प्रारम्भ करने से पूर्व भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  मानस तिवारी ने परिषद की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रमुख एजेंडा यही है कि पहले समाज के हर एक व्यक्ति को जोड़ने का कार्य करें सदस्यता अभियान के द्वारा इसे पूरा करना होगा। 

ब्लाक अध्यक्ष ने बताया कि 14 जनवरी को बीकापुर के लोग राजमाधव विद्यालय जलालपुर बीकापुर में प्रात: 9 बजे तक अपने साधन से पहुंच कर सामूहिक रूप में एक साथ सूर्य कुंड के लिए प्रस्थान करेंगे। बैठक में उपस्थित सभी को निमंत्रण पत्र  देते हुए अपेक्षा की गई की अपने साथ कम से कम 5 लोगों को लेकर चलने का निश्चय करें।

चाणक्य परिषद के  प्रवक्ता पंडित संजीव चतुवेर्दी ने बताया कि  बैठक में ‌ग्राम समिति के अध्यक्ष पंडित शिव ‌प्रसाद उपाध्याय ने अपने विचार रखते हुए  स्थापना दिवस की तैयारी तथा युवा प्रकोष्ठ के गठन में सभी से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर  जयप्रकाश तिवारी, वीरेश्वर मिश्र,  जयगुरुदेव शुक्ल, प्रियव्रत चतुवेर्दी, प्रमोद राज तिवारी, देवकीनंदन, राजेश पाठक, दिनकर पांडेय, मनोज पांडेय, राजेश चौबे, सुरेंद्र उपाध्याय मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : किसान भेज रहे सीएम को पाती,गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग

 

 

 

संबंधित समाचार