पीलीभीत: सहेली संग दावत में होकर आई और कुछ घंटे बाद जहर खाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार। सहेली और उसके भाई के साथ दावत में होकर आई एक युवती ने चंद घंटे बाद ही जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिवार वाले सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां उसने दम तोड़ दिया। परिवार वाले खुदकुशी के पीछे कोई वजह नहीं बता सके।  फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज छानबीन शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत में दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, तीन घायल

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमृता खास के निवासी श्रीकृष्ण खेती करते हैं। उनके तीन बेटी और एक बेटा है। 22 वर्षीय पुत्री पूजा ने इंटरमीडिएट पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। वह घर पर ही रहती थी। रविवार शाम को उसकी एक सहेली अपने भाई के साथ घर आई। फिर पूजा को एक दावत में अपने साथ ले गई थी। पूजा के साथ उसकी छोटी बहन भी गई थी। करीब एक घंटे बाद ही दोनों बहनें घर आ गई। उसके कुछ घंटे बाद रात को  पूजा ने कमरे में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी जब हालत बिगड़ना शुरू हो गई।

 पूजा के कमरे से आवाज आई तो परिवार वाले दौड़ते हुए पहुंच गए। वहां पूजा चारपाई से नीचे गिरी हुई बेसुध हालत में पड़ी थी। आनन-फानन में उसे सीएचसी बीसलपुर लेकर गए। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया। बिटिया की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सभी का रोकर बुरा हाल रहा।  मेमो के जरिए सूचना कोतवाली दी गई। दूसरे दिन सोमवार को पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी की, लेकिन परिवार वाले कुछ बता नहीं सके। उसके बाद कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: नए साल पर चूका आए बरेली के सैलानियों की कार घर में घुसी, दो की मौत

 

 

संबंधित समाचार