पीलीभीत: पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास नाले में मिला युवक का शव, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पीलीभीत। ईदगाह रेलवे क्रासिंग के पास पीडब्ल्यूडी गेस्ट के नजदीक नाले में एक युवक का शव पड़ा मिला।  घटना सोमवार दोपहर की है। राहगीरों ने शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया।  कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।

कांशीराम कालोनी  समेत आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को बुलाकर शिनाख्त के प्रयास किए गए।  मगर, कुछ  पता नहीं लग सका। जिसके  बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।  पुलिस की टीमें छानबीन कर रही हैं।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: चोरों ने पस्त कर दिए इंतजाम, दिनदहाड़े छह लाख की चोरी

संबंधित समाचार