बाराबंकी: कातिलाना हमले के विरोध में घायल अधिवक्ता की मौत से आक्रोशित वकीलों का प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, फतेहपुर, बाराबंकी। अधिवक्ताओं ने सिरौली गौसपुर में एक कातिलाना हमले के दौरान गम्भीर रूप से घायल हुए अधिवक्ता त्रिपुरारीनाथ मिश्रा की उपचार के दौरान मृत्यु होने पर विरोध प्रदर्शन किया, और मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन अपनी मांगो को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा है। 

पिछले सप्ताह सिरौली गौसपुर के अधिवक्ता त्रिपुरारीनाथ मिश्रा के ऊपर बदमाशों ने जानलेवा हमला करके उन्हे गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। उनका उपचार ट्रामा सेन्टर लखनऊ में चल रहा था। उपचार के दौरान 1 जनवरी को उनकी मृत्यु हो गयी थी। 

Image Amrit Vichar(20)

इस घटनाक्रम को लेकर अधिवक्ताओं मे काफी रोष व्याप्त हो गया है। बार संघ के निवर्तमान अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद वर्मा की अगुवाई मे पुरानी कचेहरी मे एकत्र होकर मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन करते हुए तहसील चौराहा होकर उपजिलाधिकारी न्यायालय पहुंचे जहां ज्ञापन उपजिलाधिकारी डा0 सचिन कुमार वर्मा को सौंपा गया।

इस दौरान बार संघ अध्यक्ष ने कहा कि त्रिपुरारीनाथ मिश्रा एक मुकदमा अपने पक्ष का जीत गये थे। जब वह कचेहरी से घर जा रहे थे तभी विपक्षी पार्टी के लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिससे उनका निधन हो गया है। ऐसी घटनाक्रम की हम घोर निंदा करते है। मृतक के परिजनों को 50 लाख रूपये का मुआवजा दिये जाने तथा परिवार के किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जावे।  

कैबिनेट मे प्रस्ताव पास कराकर अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम कानून लागू किया जाये। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता हरिनाम सिंह वर्मा, योगेन्द्र सिंह बल्लू, राजीव नयन तिवारी, प्रदीप कुमार निगम, रामलाल वर्मा, ओमप्रकाश यादव, इन्द्रेश शुक्ला, सतीश वर्मा, अवधेश कुमार सिंह, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, अनीता रावत, रामऔतार गौतम, अवधेश श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra ने किया यूपी में प्रवेश, नोएडा से पहुंचे कांग्रेस के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता

संबंधित समाचार