Delhi Kanjhawala Accident: अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, ये निकली मौत की वजह, जांच जारी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कंझावला कांड में मृत लड़की अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। इसमें बताया गया है कि अंजलि से रेप नहीं हुआ है और उसके सिर और रीढ़ की हड्डी बुरी तरह डैमेज हुई है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि अंजलि के सिर, रीढ़, दोनों निचले अंगों में मौत के पहले लगी चोट की वजह से ब्लीडिंग हुई थी। सभी चोटें वाहन के एक्सीडेंट और घिसटने की वजह से लगने की आशंका जताई गई है। इस मामले में आखिरी रिपोर्ट जल्द ही मिलेगी और मामले की जांच जारी है। 

स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर एसपी हुड्डा ने मंगलवार (3 जनवरी) को कहा कि मृतक युवती का पोस्टमॉर्टम मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में कराया गया। रिपोर्ट में मौत का अस्थाई कारण सिर, रीढ़, बाएं फीमर, दोनों निचले अंगों में मौत का सदमा और रक्तस्राव बताया गया है।

उन्होंने कहा कि सभी चोटें कुंद बल प्रभाव और संभवतः वाहन दुर्घटना और घसीटने के कारण हुईं। इसके अलावा, रिपोर्ट बताती है कि यौन हमले का कोई चोट नहीं है। युवती की प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके निजी अंगों पर चोट के कोई निशान नहीं होने की बात सामने आई है। मृतक युवती के पार्थिव शरीर को मंगलवार को एंबुलेंस में अस्पताल से उसके आवास ले जाया गया। 

कंझावला इलाके में एक कार, जिसने लड़की को टक्कर मारकर उसे लगभग 12 किलोमीटर तक घसीटा। यह मामला अब दिल्ली ही नहीं, देशभर में चर्चा में है। इस मामले में कल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सीपी शालिनी सिंह ने ब्रीफिंग दी थी। हालांकि, उन्होंने तब यह नहीं बताया था कि उस घटना की रात को स्कूटी पर एक नहीं बल्कि 2 लड़कियां थीं। पुलिस ने उसी लड़की का जिक्र किया, जिसे कार ने कई किलोमीटर तक घसीटा और उसी दौरान उसकी दर्दनाक मौत हुई।

ये भी पढ़ें- Delhi Girl Accident: दरिंदगी केस में बड़ा खुलासा, स्कूटी पर अपनी दोस्त के साथ थी युवती, जो डर कर भाग गई

संबंधित समाचार