अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय में इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू
अमृत विचार, अयोध्या। डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन शुरु कर दी गई है। वहीं आवेदकों की ओर से प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। इसके अलावा एससी व एसटी छात्रों का बीए, बीएससी, बीकाॅम में प्रवेश निःशुल्क किया गया है और इग्नू के पूर्व प्रवेशित छात्रों का पंजीकरण भी शुरू कर दिया गया है।
अविवि इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक प्रो. हिमांशुु शेखर सिंह ने बताया कि इग्नू की ओर से प्रवेश की प्रक्रिया जनवरी माह के प्रथम दिन से प्रारम्भ कर दी गई है। विभिन्न पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश आवेदन करते समय आवेदकों को अपने शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के साथ जाति व आय प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा और पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। प्रशासनिक अधिकारी डॉ. श्रीष अस्थाना ने बताया कि इग्नू के सभी पाठ्यक्रमों की सूची एवं प्रवेश सम्बन्धित जानकारी इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या: आग लगने से तीन घरों की गृहस्थी जलकर राख
