शाहजहांपुर: पंजाब जा रही मालगाड़ी के दो पहिये पटरी से उतरे, मचा हड़कंप
-रोजा साइडिंग पर देर शाम हुआ हादसा
अमृत विचार, रोजा/ शाहजहांपुर। शाहजहांपुर से पंजाब खाद भरकर ले जा रही मालगाड़ी के दो पहिये अचानक पटरी से उतर गए। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में रेलवे अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। देर शाम तक पहियों को चढ़ाने का काम जारी रहा।
रोजा स्टेशन पर मंगलवार की देर शाम हूटर बजते ही पूरे रेलवे महकमे में अफरा-तफरी मच गई। ये हूटर किसी बड़ी दुर्घटना के बाद रेलवे की ओर से बजाकर टीम को अलर्ट किया जाता है। बाद में पता चला कि रोजा से पंजाब जाने वाली खाद से भरी मालगाड़ी के दो पहिये रेलवे साइडिंग पर पटरी से उतर गये।
सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। स्टेशन अधीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि रोजा से खाद भरकर जैसे ही मालगाड़ी रेलवे साइडिंग से रवाना हुई, तभी एक बोगी के दो पहिये अचानक पटरी से उतर गये। सूचना मिलते ही कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। देर शाम तक पहियों को पटरी पर चढ़ाने का काम जारी है
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: चोरी की गाड़ियां खरीदने वाला बरेली का कबाड़ी गिरफ्तार, 25 हजार का था इनामी
