मिलिंद सोमन की फिल्म 'लकड़बग्घा' का ट्रेलर रिलीज 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

ट्रेलर में एनिमल लव के साथ-साथ इमोशन और भरपूर एक्शन दिखाया गया है। मिलिंद सोमन अंशुमन झा (अर्जुन ) के पिता का रोल निभा रहे हैं जो मार्शल आर्ट्स ट्रेनर हैं।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन की आने वाली फिल्म लकड़बग्घा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 'लकड़बग्घा' में मिलिंद सोमन के अलावा अंशुमन झा, रिद्धि डोगरा और परेश पाहुजा अहम किरदार निभा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें:-OTT प्लेटफार्म पर डेब्यू करेंगी अनन्या पांडे, इस वेबसीरीज में आएंगी नजर

ट्रेलर में एनिमल लव के साथ-साथ इमोशन और भरपूर एक्शन दिखाया गया है। मिलिंद सोमन अंशुमन झा (अर्जुन ) के पिता का रोल निभा रहे हैं जो मार्शल आर्ट्स ट्रेनर हैं। वहीं रिद्धि डोगरा फिल्म में सीबीआई अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। गौरतलब है फिल्म लकड़बग्घा का निर्माण फर्स्ट रे फिल्म्स द्वारा किया गया है।यह फिल्म 13 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें:-जश्न में डूबी काजोल के डांस ने मचाया धमाल, दाेस्तों के साथ कीं जमकर मस्ती

संबंधित समाचार