बहराइच : बिना मिट्टी पटाई के निकाला पैसा, पुराने ईंट से कराया खडंजा निर्माण
लोकपाल जांच में घोटाले का हुआ खुलासा, कार्यवाई के लिए लिखा पत्र
अमृत विचार, बहराइच। जिले के जरवल देहात गांव में खडंजा निर्माण पुराने ईंट से कराया गया। साथ ही बिना मिट्टी पटान के ही लाखों रूपये निकाल लिए गए। इसका खुलासा मनरेगा लोकपाल की जांच में बुधवार को हुआ। मनरेगा लोकपाल ने अभिलेखों की मिलान कर कार्यवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है।
जरवल विकास खंड के ग्राम पंचायत जरवल देहात के विकास कार्यों में ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा लाखों रुपये के अनियमितता की शिकायत गांव निवासी रऊफ ने मनरेगा लोकपाल से की थी। शिकायत पर मनरेगा लोकपाल उमेश तिवारी ने पहुंचकर बिन्दुवार जांच शुरू कर दी है। लोकपाल की जांच में लखनऊ बहराइच मार्ग से चकपुरवा रोड तक सड़क पर मिट्टी पटाई कार्य नहीं मिला है।
प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से सडक पर मिट्टी पटाई कार्य दिखाकर फर्जी बाऊचर लगाकर भुगतान कर लिया गया है। ग्राम पंचायत के नाली निर्माण में अनियमितता मिली है।अधूरी नाली बनाकर सम्पूर्ण धनराशि का भुगतान कर लिया गया है। नाली निर्माण में ग्राम पंचायत में लगे खड़ण्जे की पुरानी ईंटें उखाडकर नीचे नींव में लगाकर नयी ईंट का भुगतान करा लिया गया है।
लखनऊ बहराइच हाइवे से आसिफ के खेत तक 120 मीटर सडक पर मिट्टी पटाई दिखाकर भी पैसा निकाल लिया गया है। अली रजा के घर से रोज अली के घर तक 47 मीटर इण्टर लाकिंग कार्य मे पुरानी ईंट उखाडकर गायब कर दी गयी है।मनरेगा लोकपाल उमेश कुमार तिवारी ने बताया कि गांव में 13 बिन्दुओं पर अनियमितता की शिकायत मिली थी।जांच में मिट्टी पटाई कार्य,इण्टर लाकिंग और नाली निर्माण में अनियमितता मिली है।अभिलेखों का मिलान करने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें:=-बहराइच : साइबर ठगी से बचने के लिए चार स्थानों पर खोले जायेंगे सीएफएल केंद्र
