मेरठ: भाकियू ने एकत्रित किए आवारा पशु, 6 जनवरी को करेंगे पशुओं के साथ कमिश्नरी कूच
ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर पहुंचे ओवर ब्रिज के नीचे
मेरठ, अमृत विचार। आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गांव से आवारा पशुओं को एकत्रित किया। कार्यकर्ता आवारा पशुओं को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर दौराला ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचे। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। जिले में आवारा पशु लगातार हिंसक होते जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - मेरठ : पांच साल की बच्ची का युवक ने किया किडनैप, CCTV में कैद हुई घटना
पिछले कुछ माह में आवारा पशुओं के कारण कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। वहीं, आवारा पशु किसानों की फसलें नष्ट कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मिलकर आवारा पशुओं को गांवों से एकत्रित किया और दौराला ओवर ब्रिज के नीचे लेकर पहुंचे। किसानों ने पशु यार्ड बनाकर धरना दिया।
वहीं, जानकारी पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। इस पर पुलिस ने वीडियोग्राफी भी कराई। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता किसानों के साथ आवारा पशुओं को लेकर दौराला ओवर ब्रिज से कमिश्नरी के लिए कूच करेंगे।
ये भी पढ़ें - मेरठ: खेतों में तारबंदी कर छोड़ा करंट, चपेट में आए गोवंश और तीन कुत्तों की मौत, हिंदू संगठन के लोगों में रोष
