मथुरा: हाइवे पर वाहनों को लूटने वाला शातिर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मथुरा, अमृत विचार। हाइवे पुलिस ने स्वॉट टीम की मदद से राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों को लूटने तथा एटीएम काटकर नगदी चोरी करने वाले अन्तर्राज्जीय शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मुठभेड़ में गोली लगने से शातिर घायल हो गया। जबकि उसके साथी पुलिस को गच्चा देकर भागने में सफल रहे। पुलिस भागे शातिरों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से एटीएम काटने के उपकरण, तमंचा, कारतूस तथा एक क्रेटा कार बरामद की है।

ये भी पढ़ें- मथुरा में आठ साल की मासूम के साथ दरिंदगी, घर में घुसकर बच्ची से दुष्कर्म

गुरुवार को थाना प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल को सूचना मिली कि क्षेत्र में वाहनों को लूटने वाले तथा एटीएम को काटकर नगदी चोरी करने वाले शातिर क्रेटा और स्कार्पियों कार में घूम रहे हैं। उन्होंने इसकी सूचना एसएसपी शैलेश पांडेय को दी। एसएसपी ने हाइवे पुलिस के सहयोग के लिए स्वॉट टीम को निर्देश दिए। हाइवे पुलिस और स्वॉट टीम ने एसएसपी के निर्देश पर नरहौली पुल पर चैकिंग शुरु कर दी। चेकिंग को थोड़ी ही देर हुई थी कि दोनों कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कारों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने कार को भगा दिया। 

पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा पीछा करने पर मोड़ पर क्रेटा कार ने पुलिस टीम की गाड़ी को टक्कर मार दी तथा कार मुडैशी रामपुर स्टेशन की तरफ भागा दी। साथ ही कुछ बदमाश उतार दिये थे तथा एक कार निकल चुकी थी । जबकि पुलिस क्रेटा कार के पीछे लगी रही। अचानक क्रेटा कार पंचर होकर एक गड्डे में गिर पड़ी। शातिर गाड़ी से बाहर निकले और पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। 

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए घेराबंदी शुरु कर दी। पुलिस की गोली लगने से हरियाणा पलवल के थाना हथीन स्थित गांव हुजपुरी छैसा निवासी जाहिद पुत्र अयूब को पकड़ लिया। पुलिस ने शातिर के कब्जे से तमंचा, कारतूस, एटीएम काटने के औजार तथा क्रेटा कार बरामद की है। गोली लगने से घायल शातिर को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का बदमाश है। उसके ऊपर हरियाणा, राजस्थान तथा यूपी जिले के कई थानों में लूट, चोरी, हाइवे पर वाहनों को लूटने तथा राजमार्ग पर खड़े कंटेनरों का ताला तोड़कर सामान चोरी के कई मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी के और आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- मथुरा में मुठभेड़, पकड़ा गया कुख्यात बदमाश

 

 

संबंधित समाचार