मुरादाबाद: सरेराह महिलाओं के गले की चेन लूटने का आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल के रहने वाले शातिर से सोने का हार व गले की चेन बरामद, दिल्ली से चोरी की गई बाइक से अंजाम देता था लूट की वारदात

मुरादाबाद, अमृत विचार। सरेराह महिलाओं के गले से सोने के आभूषण लूटने के आरोपी को बुधवार देर रात मझोला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से लाखों रुपये के गहने, दिल्ली से चोरी की गई बाइक व तमंचा बरामद किया। एसएसपी हेमराज मीना ने मातहतों को 10,000 रुपये नगद इनाम देने का ऐलान किया।

एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि बुधवार रात मझोला पुलिस ब्राइट स्टार अस्पताल के पास वाहनों की जांच में जुटी थी। तभी थाना प्रभारी धनंजय सिंह को मुखबिर से पता चला कि नीली बाइक पर सवार एक संदिग्ध युवक पाकबड़ा की तरफ से शहर की ओर आ रहा है। बताया गया कि सात दिसंबर की रात दिल्ली रोड स्थित हेरीटेज होटल के पास शिवा शर्मा निवासी नवाबपुरा थाना नागफनी के गले की चेन लूटने में संदिग्ध युवक शामिल रहा है। 

पुलिस ने ग्रीन ऑर्चिड सोसाइटी के पास चेकिंग के दौरान युवक को दबोच लिया। पूछताछ में युवक की पहचान गुफरान उर्फ गुफ्फी निवासी मोहल्ला हिन्दुपुराखेडा थाना नखासा, सम्भल के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसकी जेब से सोने का हार व चेन, 335 रुपये नगद के अलावा एक तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ। कुछ माह पहले दिल्ली से चोरी की गई 450 सीसी की बाइक भी बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने बताया कि करीब एक माह पहले दिल्ली रोड पर एक शादी समारोह के दौरान उसने सोने का हार लूटा था। 

जबकि चेन के बाबत गुफरान ने बताया कि चार माह पहल सेंट मैरी स्कूल के पीछे अपने साथी अरुण गुंडा की मदद से उसने लूट की घटना अंजाम दी। तब एक महिला के गले से सोने की चेन दोनों ने लूटी। दोनों ही मामले में मझोला थाने में पुलिस ने पहले से ही लूट का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

550 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मिला सुराग
मुरादाबाद। शातिर गुफरान के खिलाफ मुरादाबाद के विभिन्न थानों में कुल सात मुकदमे लूट के दर्ज हैं। चोरी व आयुध अधिनियम में कुल 11 केस मुरादाबाद में उसके खिलाफ दर्ज हैं। मझोला थाना प्रभारी ने बताया कि गुफरान तक पहुंचने की कोशिश में पुलिस ने दिल्ली रोड पर लगे कुल 550 सीसीटीवी वीडियो फुटेज की जांच की। इसके बाद गुफरान तक पहुंचने में पुलिस को सफलता मिली।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : ट्रेनों में अनियमित यात्रा करते 90 लोग पकड़े, वसूला 44,000 रुपये का जुर्माना

संबंधित समाचार