अमरोहा : सामान लेने जा रही युवती की दीवार में दबकर मौत, परिजनों ने लगाया रंजिशन हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

युवती के भाई ने कोतवाली पुलिस का दी तहरीर

अमरोहा, अमृत विचार। दुकान से सामान लेने जा रही युवती पर दीवार गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि पड़ोस में पुराने मकान को तोड़कर नया निर्माण कराया जा रहा था। परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के तहत जानबूझकर दीवार गिराकर युवती की हत्या की गई है। इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
       
डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव चौधरपुर में हामिद रजा का परिवार रहता है। रास्ते के दूसरी तरफ ताहिर हुसैन का मकान है। ताहिर अपने पुराने मकान को तोड़कर नए भवन का निर्माण करा रहा है। उसने पुरानी छत व तीन तरफ की दीवार तुड़वा दी थी। रास्ते की तरफ 10 फीट ऊंची दीवार नहीं तोड़ी गई थी। 
    
गुरुवार शाम हामिद रजा की 20 वर्षीय पुत्री चांदनी दुकान से सामान लेने घर से बाहर निकली। जैसे ही वह दीवार के पास से गुजरी तभी दीवार भरभरा कर उसके ऊपर गिर गई। दीवार गिरने की आवाज सुनकर युवती के परिजन व आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। आनन-फानन में ईटों में दबी युवती को बाहर निकाला और चौधरपुर में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।

 वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची मृतक युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए ताहिर व  उसके  भाइयों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी है। जिसमें युवती के भाई का कहना है कि पुरानी रंजिश के तहत जानबूझकर उसकी बहन के ऊपर  दीवार गिरा कर उसकी हत्या की गई है। निर्माणाधीन मकान के पास पुलिस तैनात कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : 'विश्व पटल पर चमकेगा रामपुर का हुनर और रजा लाइब्रेरी'

संबंधित समाचार