मुरादाबाद : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की सुस्त चाल, एक साल में नहीं हुआ कायाकल्प
सूरतेहाल : 92 करोड़ रुपये की लागत से बेसिक शिक्षा परिषद के 48 स्कूलों का आपरेशन कायाकल्प योजना में हो रहा जीर्णोद्धार
कंपोजिट विद्यालय दांग में निर्माण कार्य में जुटे मजदूर।
विनोद श्रीवास्तव, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी में प्राथमिक शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए आपरेशन कायाकल्प में 92 करोड़ से 48 स्कूलों के जीर्णोद्धार की गाड़ी एक साल में भी मुकाम से कोसों दूर है। एक भी स्कूल का जीर्णोद्धार पूरा नहीं हो पाया। जबकि कई विद्यालयों में जिनमें केवल एक शौचालय ही बनने थे वह काम भी अधर में है। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम की सुस्त चाल यूं ही चली तो इसमें लंबा वक्त लगेगा। हालांकि जिम्मेदार इस साल कार्य पूरा होने की आस लगाए हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद के नगर क्षेत्र के 48 स्कूलों की सूरत और रंगत 92 करोड़ रुपये से बदलने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन ने विभाग की आपरेशन कायाकल्प योजना को सहारा दिया। इन स्कूलों के कायाकल्प के कार्यों का शिलान्यास उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के ठीक पहले 6 जनवरी 2022 को कन्या प्राथमिक विद्यालय दांग में मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, सीईओ स्मार्ट सिटी व नगर आयुक्त संजय चौहान ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया था। लेकिन, एक साल बाद भी निर्माण कार्य अधूरा है।
दो विद्यालयों में काम भी शुरू नहीं
प्राथमिक विद्यालय मानपुर बुधबाजार और मानपुर नरायनपुर में अब तक काम ही नहीं शुरू हुआ है तो पूरा कब होगा इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है।
इन स्कूलों का होना था कायाकल्प
कंपोजिट विद्यालय दांग, तहसील, मुगलपुरा, कटार शहीद, मझोला, गंज गांधी पार्क, मुफ्ती टोला लाकड़ी, सोनकपुर, पीएसी कन्या, लोदीपुर, प्राथमिक विद्यालय कुंदनपुर मऊ हैं। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय मकबरा बालक, प्रावि कन्या दांग, देहरी, फाजलपुर, मानपुर नरायनपुर, प्रावि मऊ आदर्श नगर, मैनाठेर, किसरौल बालक, मलिक मुर्करबपुर, सिकंदरपुर तिगरी, हरथला, भीमाठेर, भोगपुर मिठौनी, भदौरा, भटावली, पंडित नगला, लालबाग बालक, कटघर पूर्व बालक, पटेल नगर, धीमरी, खुशहालपुर, ढक्का, झांझनपुर, पुलिस लाइंस, नवाबपुरा बालक, काजीपुरा, कुंदनपुर, कल्यानपुर जट, प्रावि कटघर पूर्व कन्या, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र है।
आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत स्मार्ट सिटी मिशन से 92 करोड़ रुपये की लागत से 48 स्कूलों का कायाकल्प हो रहा है। कार्य की सुस्ती के चलते कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक और सीईओ को भी कई बार पत्र लिखा था। अब काम में कुछ प्रगति बढ़ी है। प्राथमिक विद्यालय मैनाठेर का काम लगभग पूरा हो चुका है। हां, यह सही है कि अभी इसका लोकार्पण नहीं हुआ है। मार्च तक संस्था ने सभी काम पूरा करने का भरोसा दिलाया है। -बुद्धप्रिय सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पार्षद ने साध ली चुप्पी, अब समस्या बताने जाएं कहां?
