बांदा: जागरुकता वाहन को झंडी दिखाकर राज्यमंत्री ने किया रवाना, बोले- यातायात नियमों का हो कड़ाई से पालन
अमृत विचार, बांदा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गुरुवार से शुरू हुए सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरुकता अभियान शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक आयोजित किया जाएं। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी ट्रैफिक नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं, ताकि लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने मयूर भवन के सभागार में सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए यह निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को दृष्टिगत रखते हुए दुर्घटनाओं के प्रति संवेदनशील होने के साथ इसके प्रति जागरुकता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन के संचालन में हेलमेट बहुत जरूरी हैं, क्योंकि हेडइंजरी से जीवन को बहुत खतरा रहता है।
5.jpg)
उन्होंने बड़े-बड़े चैराहों पर सड़क सुरक्षा के नियमों के बोर्ड लगाए जाने तथा संभागीय परिवहन अधिकारी, यातायात पुलिस समन्वय बनाकर वाहनों के सुचारु संचालन एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा सभी लोगों को जागरुक करने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाये और नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
आयुक्त आरपी सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं बचाव के लिए पीडब्ल्यूडी व क्षेत्राधिकारी पुलिस द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पाटों पर कार्य योजना बनाकर साइनेज बोर्ड लगवाएं। डीआईजी डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि यातायात नियमों का पालन सभी के लिए जरूरी है। इसलिए पुलिस एवं प्रशासन के सभी लोग हेलमेट का प्रयोग वाहन चलाते समय स्वयं करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
गोष्ठी में एसपी अभिनंदन ने यातायात नियमों के संबंध में सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जानकारी दी। गोष्ठी के बाद राज्यमंत्री समेत आयुक्त व डीआईजी ने संयुक्त रूप से गोष्ठी में सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और सड़क सुरक्षा जन जागरुकता के लिए सचल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बैठक में अपर एसपी लक्ष्मीनिवास मिश्र, एडीएम न्यायिक अमिताभ यादव, आरटीओ, सीओ व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ी आस्था, गंगा तटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
