रायबरेली: कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ी आस्था, गंगा तटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
अमृत विचार, रायबरेली। शुक्रवार को पौष पूर्णिमा पर 6 डिग्री सेल्सियस तापमान के बावजूद गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। जनपद के सभी गंगा तटों पर शुक्रवार को प्रातः काल से ही स्नान और पूजा के लिए गंगा घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी है। जिले के गंगा घाट गेगासो, डलमऊ ,गोकना और पूरे तीर पर प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। पौष पूर्णिमा का बड़ा धार्मिक महत्व है।
पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान और पूजन के लिए विभिन्न गंगा घाटों पर प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ।श्रद्धालु विभिन्न वाहनों से गंगा तट पर पहुंचे हैं। गंगा तट पर भीड़ होने के कारण मेले जैसा नजारा रहा ।इस दौरान लोगों ने स्नान के साथ गंगा तट पर ही बैठकर पूजा अर्चना की है। डलमऊ गंगा घाट पर भारी भीड़ के कारण ऊंचाहार कानपुर मार्ग पर वाहनों की भारी भीड़ रही। जिसके कारण मुराई बाग चौराहा पर जाम की भी समस्या बनी रही।
उधर गोकना गंगा घाट पर जाने वाले वाहनों के कारण जमुनापुर चौराहा पर भी भारी भीड़ रही। सूची खरौली मार्ग पर स्नान करने वालों के वाहनों की भीड़ के कारण आवागमन प्रभावित हुआ है ।गोकना गंगा घाट के वरिष्ठ पुजारी जितेंद्र दिवेदी ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः काल तीन बजे से लोगों ने स्नान करना शुरू कर दिया था। इस दौरान गंगा घाट पर ठंड से ठिठुरते लोगों को बचाव के लिए प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई थी। जिसके कारण स्नान करने आए लोग ठंड से बचने के लिए परेशान रहे।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: भीषण ठंड के बीच श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई पुण्य की डुबकी, मास पर्यंत अनुष्ठान शुरू
