SAFF U-20 Championship : 'राष्ट्रीय टीमों में कोचिंग करना एक सुखद अनुभव', चेन्नई में पसीना बहाएंगी भारत की अंडर-20 महिला टीम 

SAFF U-20 Championship : 'राष्ट्रीय टीमों में कोचिंग करना एक सुखद अनुभव', चेन्नई में पसीना बहाएंगी भारत की अंडर-20 महिला टीम 

नई दिल्ली। सैफ चैंपियनशिप और एफसी महिला एशियाई क्वालीफायर मैचों के लिए भारत की अंडर-20 महिला टीम नवनियुक्त मुख्य कोच मेमोल रॉकी की देखरेख में यहां आयोजित प्रशिक्षण शिविर में पसीना बहाएगी। सैफ अंडर-20 चैंपियनशिप फरवरी और एफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर के मुकाबले मार्च में प्रस्तावित है जिसके लिये 35 खिलाड़ियों को चेन्नई में नौ जनवरी से होम गेम्स स्पोर्टस एरिना में शुरू हो रहे प्रशिक्षण शिविर में बुलाया गया है।

मेमोल ने कहा “ प्रशिक्षण शिविर के दौरान हर पल अंडर-20 लड़कियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। टीम के लिए चयनित सभी लड़कियां सीनियर टीम का हिस्सा बनने की कगार पर हैं। इनमें से कुछ सीनियर टीम के लिए खेल भी चुकी हैं। हम अपने अनुभव का उपयोग टीम को सैफ और एशियाई स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम बनाना चाहते हैं। हमें इन लड़कियों को प्रशिक्षित करने के लियेलगभग एक महीने का समय मिल रहा है, जो उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिये तैयार करने में मदद करेगा।”

सीनियर टीम की मुख्य कोच रहे चुकी भारत की पूर्व डिफेंडर मेमोल ने कहा “ एक बार फिर से राष्ट्रीय टीमों में कोचिंग करना एक सुखद अनुभव है। दिल में भारत का होना हमेशा एक सम्मान की बात है।” भारतीय अंडर-20 टीम के लिये आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शामिल 35 सदस्यीय दल में गोलकीपर के तौर पर तन्वी विजय मवानी, मोनालिसा देवी, अंजलि, हेमप्रिया सेराम, मेलोडी चानू कीशम हैं जबकि डिफेंडर के तौर पर पूर्णिमा कुमारी, शिल्की देवी हेमम, अस्तम उरांव, भूमिका, काजल, वार्शिका, ग्लेडिस, शुभांगी सिंह, निकिता जूडे, सनमीजा चानू को शामिल किया गया है। इसके अलावा मिडफील्डर के रूप में मार्टिना थोकचोम, पूनम, किरण, बबीना देवी लिशम, नीतू लिंडा, काजोल डिसूजा, तानिया कांटी, मधुमती, शैलजा, शेलिया अपनी प्रतिभा को चमकायेंगी। फारवर्ड में सुधा अंकिता, डेजी क्रास्टो, सुनीता मुंडा, अमीषा बक्सा, सुमति कुमारी, लिंडा कॉम सर्टो, अनीता कुमारी, नेहा, रेजिया देवी लैशराम, सोनाली सोरेन शामिल है। 

बेल्जियम की सफलता की कुंजी साबित होंगे अनुभवी खिलाड़ी : कोच हूवेल 
भुवनेश्वर। गत चैम्पियन बेल्जियम 13 जनवरी से शुरू हो रहे एफआईएच विश्व कप में अपने अनुभवी खिलाड़ियों के सहारे खिताब बरकरार रखने के इरादे से उतरेगा। मुख्य कोच माइकल वान डेन हूवेल ने कहा कि जॉन जॉन डोमैन जैसे 400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके खिलाड़ियों की मौजूदगी से ओलंपिक चैम्पियन टीम को फायदा मिलेगा। बेल्जियम को ग्रुप बी में जर्मनी, जापान और कोरिया के साथ रखा गया है। उसका सामना 14 जनवरी को कोरिया से होगा।  हूवेल ने कहा, ये सभी अनुभवी खिलाड़ी हैं और अपना खेल बखूबी जानते हैं। डोमैन यहां पहले भी खिताब जीत चुके हैं। इस बार कठिन हालात में भी उनकी मौजूदगी से टीम को फायदा मिलेगा। कप्तान फेलिक्स डेनायेर ने कहा, हम पूरी तरह से तैयार हैं। हमने स्पेन में अभ्यास शिविर में अपने सारे मैच जीते। टीम में आत्मविश्वास भरा हुआ है और हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमें हालांकि पता है कि प्रतिस्पर्धा काफी कठिन है। हम काफी रोमांचित हैं।  उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया, नीदरलैंड और जर्मनी कठिन प्रतिद्वंद्वी हैं जबकि भारत को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, कई प्रबल दावेदार हैं। ऑस्ट्रेलिया है और नीदरलैंड भी है। जर्मनी मजबूत टीम है और भारत को उसकी धरती पर हराना कठिन होता है। इंग्लैंड और अर्जेंटीना भी अच्छा खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  पीसीबी प्रमुख Najam Sethi का आरोप बेबुनियाद, क्रिकेट कैलेंडर 22 दिसंबर को भेज दिया गया था : एसीसी 

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं