'मैंने 25 दुश्मन लड़ाकों को मारा था...', प्रिंस हैरी की आत्मकथा ‘स्पेयर’ में एक और बड़ा खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

काबुल। ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने अपनी आगामी आत्मकथा ‘स्पेयर’ में अफगानिस्तान में सैन्य सेवा के अपने दो दौरों के दौरान 25 लड़ारूकों को मारने के बारे में खुलासा किया है। स्काई न्यूज ने प्रिंस हैरी की 10 जनवरी को आने वाली अपनी पुस्तक को उद्धृत करते हुए कहा, “मैं हमेशा बता सकता था कि मैंने कितने दुश्मन लड़ाकों को मार डाला था।

 और मेरे लिए यह जरूरी लग रहा था कि मैं उस आंकड़े से न डरूं ... तो मेरी संख्या: पच्चीस। यह कुछ ऐसा नहीं था जिसने मुझे संतुष्टि से भर दिया, लेकिन मैं नहीं था या तो शर्म आती है।” संस्मरण आधारित किताब में हैरी के बचपन से लेकर आज तक के जीवन की तमाम बात लिखी गयी है। जिसमें सेवा के प्रति उनका समर्पण, सैन्य कर्तव्य जो उन्हें दो बार अफगानिस्तान की अग्रिम पंक्ति में ले गया, तथा एक पति और एक पिता बनने के बाद उन्हें प्राप्त अनुभव शामिल है।

ये भी पढ़ें:- Imran Khan ने PM शहबाज शरीफ समेत तीन पर लगाया अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप, सशक्त निकाय से किया जांच का आग्रह

संबंधित समाचार