बरेली: ऑनलाइन गुप्त रोग की दवा खरीदना पड़ा भारी, ठगों ने ठग लिए 5.5 लाख रुपए

बरेली: ऑनलाइन गुप्त रोग की दवा खरीदना पड़ा भारी, ठगों ने ठग लिए 5.5 लाख रुपए

अमृत विचार, बरेली। गुप्त रोग की दवा भेजने के नाम पर ऑनलाइन साइबर ठगों ने युवक को अपना शिकार बना लिया। ठगों ने युवक से कई बार में हजारों रुपये अपने खाते में डलवा लिए और फिर नकली दवा भेज दी। बाद में कस्टम पर दवा पकड़े जाने की बात कहकर भी लाखों की ठगी कर ली।

यह भी पढ़ें- बरेली: रुपए के लेन-देन का खाताधारकों के मोबाइल पर नहीं पहुंच रहा मैसेज, निर्देश जारी

कैंट निवासी युवक ने बताया कि उसने कुछ समय पहले एक वेबसाइट पर गुप्त रोगों की दवा के बारे में जानकारी की थी। उसने साइट पर 38650 रुपये की दवा बुक करा दी। ठग ने फोन करके कहा कि उनकी दवा को दिल्ली में कस्टम विभाग ने पकड़ लिया है और वह लोग उन पर मुकदमा दर्ज करा रहे हैं और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस तरह से ब्लैकमेल करते हुए ठगों ने उनसे कई बार में अपने खातों में 556550 रुपये डलवा लिए और अब भी उससे रुपयों की मांग कर रहे हैं। पीड़ित ने कैंट पुलिस से मामले की शिकायत की लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। शुक्रवार को पीड़ित ने वकील के साथ एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर मामले की शिकायत की है। जिसके बाद एसएसपी ने पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: प्रेमिका की शादी दूसरी जगह होने पर नाराज हुआ प्रेमी, घर में घुसकर किया तलवार से हमला

ताजा समाचार