रिवर फ्रंट घोटाला: केके स्पन के निदेशक हिमांशु गुप्ता की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज
लखनऊ, अमृत विचार। सीबीआई के विशेष जज अजय विक्रम सिंह ने गोमती रिवर फ्रंट घोटाला मामले में वांछित अभियुक्त हिमांशु गुप्ता की अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है। हिमांशु गुप्ता केके स्पन पाइप प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक है। कोर्ट ने प्रथम दृष्टया अभियुक्त के अपराध को गम्भीर करार देते हुए कहा है कि यह मामला करीब 285 करोड़ 69 लाख रुपये के कार्य से सम्बंधित है।
सीबीआई ने इस मामले में सिचाई विभाग के तत्कालीन अधीक्षण अभियंता रुप सिंह यादव, कनिष्ठ सहायक राज कुमार यादव तथा ब्रांड ईगल लोंगिजन जेवी के वरिष्ठ सलाहकार बद्री श्रेष्ठा के साथ ही केके स्पन पाइप प्राइवेट लिमिटेड व इसके निदेशक हिमांशु गुप्ता व कविश गुप्ता के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। 17 फरवरी, 2021 को दाखिल इस आरोप पत्र में मुल्जिमों को आईपीसी की धारा 120 बी सपठित धारा 420, 467, 468, 471 व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (2) सपठित धारा 13 (1) (डी) में आरोपित किया गया था। 30 नवंबर, 2017 को सीबीआई ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु की थी।
गोमती रिवर फ्रंट के निर्माण कार्य से जुड़े मुल्जिमों पर दागी कम्पनियों को काम देने, विदेशो से महंगा सामान खरीदने, चैनलाइजेशन के कार्य में घोटाला करने, नेताओं और नौकरशाहों के विदेशी दौरे में फिजूलखर्ची करने सहित वित्तीय अनियमितता व मानक के अनुरुप कार्य नहीं करने के आरोप हैं।
ये भी पढ़ें - हमीरपुर: बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत
