गौतम बुद्ध नगर: पुलिस कमिश्नर ने लापरवाही बरतने पर पांच थाना प्रभारियों का हटाया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गौतम बुद्ध नगर। यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने काम में लापरवाही बरतने वाले पांच एसएचओ को हटा दिया है। इसके साथ ही अच्छा काम करने वाले तीन एसएचओ को सम्मानित किया गया है। इन्हें नकद पुरस्कार दिए गए हैं।

 जानकारी के मुताबिक हटाए गए एसएचओ में नोएडा के सेक्टर-39, ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना प्रभारी अपराध कंट्रोल नहीं कर पाने पर हटाए गए। नोएडा के सेक्टर-49 और थाना फेस-टू थाना प्रभारी स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते हटाए गए। नोएडा के फेज-1 थाना प्रभारी दिल्ली बॉर्डर पर जांच में लापरवाही बरतने पर साइड किए गए। 

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1 और नोएडा के थाना सेक्टर-20 प्रभारी को बेहतर कार्य करने के लिए मिला नकद इनाम। आपको बता दें कि शुक्रवार की देर शाम पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने क्राइम मीटिंग की। यह मीटिंग देर रात करीब 11:30 बजे तक चली।  

यह भी पढ़ें:-हरदोई में द‍िल्‍ली जैसा कांड, कार में फंसाकर करीब एक किमी तक घिसटता रहा छात्र

संबंधित समाचार