हरदोई: बाहर दर्द से तड़पती रही महिला, अंदर खर्राटे लेते रहे डॉक्टर! ....

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी सरकारी अस्पतालों का रवैया नहीं बदल रहा है। बात जिला महिला अस्पताल की है। शनिवार की भोर पहर दर्द से तड़प रही गर्भवती को वहां ले जाया गया। गर्भवती काफी देर तक बाहर जमीन पर पड़ी तड़पती रही और डाक्टर अंदर नींद में खर्राटे लेते रहे। सबसे अजीब बात यह रही कि इस बारे में जब सीएमएस से शिकायत की गई, तो नींद की खुमारी में चूर डाक्टर उल्टे मरीज के तीमारदार को धमकाने लगीं।

मरीज की जो हालत थी, उसे देख कर वहां भर्ती मरीजों के तीमारदार उन्हें भी वहां से उठा ले गए। सारा कुछ देख कर उस गर्भवती को वहां से लाकर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि कोतवाली शहर के आशानगर निवासी रमन गुप्ता शनिवार की भोर पहर करीब 5 बजे वह अपनी पत्नी गीता को प्रसव पीड़ा में ज़िला महिला अस्पताल पहुंचा।

वहां देखा तो लेबर रूम में प्रसूताएं दर्द से तड़प रही थी और डाक्टर ड्यूटी रूम का दरवाज़ा बंद कर सो रहीं थीं। रमन का कहना है कि उसकी पत्नी करीब दो घंटे तक बाहर ज़मीन पर पड़ी तड़पती रही, उसने कई बार ड्यूटी रूम का दरवाज़ा खटखटाया,मगर अंदर सो रहीं डाक्टर की नींद नहीं टूटी। इसके बाद रमन ने सीएमएस से शिकायत की। रमन और सीएमएस के बीच जो बात हुई,उसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

रमन का कहना है कि अस्पताल में डाक्टर सो रहीं हैं,तो उधर से सीएमएस कह रहीं हैं कि बकवास कर रहे हो, मरीज़ को देख लिया गया है। रमन ने आगे बताया कि उससे पत्नी का तड़पना नहीं देखा गया और वह उसे नर्सिंग होम उठा लाया। वहीं दर्द से तड़प रही गीता की हालत देख कर वहां भर्ती मरीज़ो के तीमारदार उन्हें भी वहां से उठा कर उस नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां गीता को भर्ती कराया गया है। रमन गुप्ता का कहना है कि वह महिला अस्पताल की डाक्टरों की डीएम से शिकायत करेगा।

सीएमएस बोली, डाक्टरों ने बोला झूठ !
फोन पर बात कर रहीं ज़िला महिला अस्पताल की सीएमएस डा.विनीता चतुर्वेदी बोल रहीं हैं कि ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने उनसे झूठ बोला कि मरीज़ को देख लिया गया। सीएमएस जिस तरह से गीता के तीमारदार से बातें कर रहीं हैं उससे लग रहा है कि वहां के डाक्टर और स्टाफ सब के सब बेलगाम हो चुके हैं। दोनों की बातचीत से सामने आया कि बेलगाम हो चुके डाक्टर और स्टाफ मरीज़ या उनके तीमारदारों को ही नहीं बल्कि सीएमएस तक को गुमराह करने से बाज़ नहीं आ रहें हैं।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: आबादी की जमीन पर कब्जा कर दबंग कर रहे हैं निर्माण, प्रधान पति ने की कार्यवाई की मांग

संबंधित समाचार