हरदोई : युवती को जिंदा फूंक कर नाले के किनारे फेंका शव
हरियावां थाने के डगरहा में शव मिलने से फैली सनसनी
पुलिस ने इलाके की की नाकेबंदी,एसपी मौके पर पहुंचे
अमृत विचार, हरदोई। जिले में एक 25 वर्षीय युवती को ज़िदा फूंक दिया गया।उसकी हत्या के बाद हत्यारे शव को नाले के किनारे फेंक कर फरार हो गए। शनिवार की देर शाम इस तरह शव मिलने से वहां के लोगों में सनसनी फैल गई। इसका पता होते ही एसपी राजेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंच कर वारदात से जुड़े पहलुओं की बारीकी से पड़ताल की। उनका कहना है कि शव को कहीं से ला कर फूंका गया। फिलहाल सारे मामले की जांच की जा रही है।
बताया गया है कि शनिवार की देर शाम हरियावां थाने के डगरहा गांव के बगल में पिहानी रजबहा माइनर (नाला) के किनारे पड़ा हुआ देखा गया। युवती को ज़िदा फूंका गया। इसके पुख्ता सबूत मिल रहें है। इस तरह की सनसनीखेज़ वारदात का पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने सारे मामले की छानबीन की। वहीं एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह और सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी भी मौके पर पहुंचीं।
कुछ चश्मदीद लोगों के बातों पर यकीन किया जाए तो युवती का शव लगभग एक घंटा पहले ही फेंका गया था। वहीं पर जला हुआ पुआल भी पड़ा हुआ था। उसके पैर और कुछ हिस्सा अधजला हुआ था। पुलिस ने हत्या करने वाले हत्यारों को दबोचने के लिए इलाके की नाकेबंदी कर दी है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि मृतका का पोस्टमार्टम कराकर घटना के कारणों का पता किया जाएगा उन्होंने कहा कि शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : बसपा को पुनर्जीवित करने की अगुआई करेंगे आकाश
