शहरवासियों को जल्द मिलेगा Kanpur Food Court, पालिका स्टेडियम और बृजेंद्र स्वरूप पार्क के पास खुली जगह पर बनेगा KSC

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

शहरवासियों को जल्द कानपुर फूड कोर्ट मिलेगा।

शहरवासियों को जल्द मिलेगा कानपुर फूड कोर्ट। पालिका स्टेडियम और बृजेंद्र स्वरूप पार्क के पास खुली जगह पर केएससी बनेगा।

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड पालिका स्टेडियम और बृजेंद्र स्वरूप पार्क के पास खुली जगह में कानपुर फूड कोर्ट (केएफसी) का निर्माण कराने जा रहा है। नगर निगम ने फूड कोर्ट बनाने के लिए इस क्षेत्र को चुना है। इंदौर के छप्पन दुकान और कोलकाता के मिष्टी हब की तर्ज पर इसको विकसित किया जाएगा। जिसमें शहर ही नहीं आस-पास के क्षेत्रों के प्रसिद्ध फ़ूड आइटम्स उपलब्ध होंगे। 

कानपुर स्मार्ट सिटी ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। शनिवार को मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने यहां पर दौरा कर कार्य की प्रगति जानी। साथ ही इसके शुरू होने के बाद यातायात व्यवस्था भी सुचारु रूप से चलता रहे इसके लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। 

- अभी प्रगति 25 फीसद है, साथ ही लैंड डेवलपमेंट कार्य चल रहा है।
- इसको अप्रैल तक पूरा करने की योजना है
- लगभग 62 खान-पान की दुकानें एक स्थान पर होंगी
- लोहे की या फाइबर की चादरों से बने आस्थाई सेट के खोखे के रूप में होंगे 
- मिठाई, चाट, नमकीन, कुल्फी, चाय, पान और अन्य फास्ट फूड एक ही स्थान पर मिलेंगे
- 50 कारों और 100 दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। जिसको आवश्यक्ता के अनुरूप बढ़ाया जाएगा। 
- सेंट्रल सिटिंग एरिया, ग्रीन एरिया, बच्चों के लिए फन जोन भी रहेगा
- पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय ब्लॉक भी बनेगा
- डेवलप होने के बाद तीसरे पक्ष द्वारा संचालन और प्रबंधन (ओएंडएम) के आधार पर चलाया जाएगा।
- आंतरिक सड़क को दो लेन से 4 लेन तक चौड़ा करने का भी निर्देश दिया ताकि यह केएफसी और पालिका स्टेडियम (टीएसएच) के आसपास का यातायात सुचारु रूप से चल सके
- अस्थायी धातु या फाइबर शीट का छोटा प्रबंधन कार्यालय और पुलिस चौकी भी स्थापित की जाएगी।

संबंधित समाचार