शाहजहांपुर: अजीजगंज डैम रोड पर किसान से 50 हजार की लूट, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

अमृत विचार, शाहजहांपुर। कोतवाली क्षेत्र में डैम रोड पर रविवार शाम गांव उमरगंज निवासी काश्तकार मटरू के पास से दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने 50 हजार रुपये लूट लिए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौका मुआयना कर पीड़ित को लुटेरों का पता लगाकर घटना के खुलासे का आश्वासन दिया।  

मटरु के मुताबिक उन्होंने अपना खेत बेचा था। वे खरीद्दार से 50, 000 रुपए लेकर कार से अजीजगंज से वापस उमरगंज जा रहे थे, तभी सामने से आ रही एक ट्रॉली के चलते उन्होंने कार अपनी साइड में उतार ली, तभी पीछे से दो बाइकों पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और कार से खींचकर मारपीट करने लगे। बदमाशों ने मटरू को लात घूंसों और बेल्टों से जमकर पीटा।

आरोप है कि इसके बाद उनकी जेब में रखे 50, 000 रुपये छीन लिए और गाली-गलौज करते हुए फरार हो गए। पीड़ित मटरू ने पुलिस चौकी अजीजगंज आकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। सरेराह लूट से हड़कंप मच गया।

अजीजगंज चौकी प्रभारी राकेश कुमार मौर्य ने पीड़ित से पूछताछ की और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस छानबीन करने में जुटी है। पीड़ित ने बताया कि लूटपाट करने वाले एक आरोपी को उसने पहचान लिया है। वह अपराधिक किस्म का है। उसके खिलाफ इलाके में कई स्थानों पर फायरिंग एवं मारपीट करने के अभियोग पंजीकृत हैं। अब तक पुलिस ने उसके मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी। जिसके चलते घटना घटित हो गई।

संबंधित समाचार