Hamirpur News : छेड़खानी के विरोध में फायरिंग करने वाले दो को मुठभेड़ में दबोचा, छह बदमाश गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Hamirpur News हमीरपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश के पैर में लगी गोली।

Hamirpur News हमीरपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभिरक्षा में दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया।

हमीरपुर, अमृत विचार। Hamirpur News जरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से छेड़छाड़ के विरोध में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 15-15 हजार के दो इनामी बदमाशों सहित छह को पुलिस ने रविवार देर रात दादों मोड़ पर एक मुठभेड़ में दबोच लिया। मुठभेड़ में इनामी दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों को उपचार को सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचा और कुल्हाड़ी, फरसा बरामद किए हैं।

जरिया थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन ने बताया कि रविवार की रात् करीब साढ़े 12 बजे मुखबिर ने सूचना दी कि दादों मोड़ में 7-8 की संख्या में बदमाश अवैध असलहों के साथ बैठे हैं। वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस पर आरोपियों की घेराबंदी की। इस बीच बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस ने बचाव में फायरिंग की।

जिसमें दो बदमाश दीपक राजपूत पुत्र शंकरलाल निवासी बरगवां व राहुल राजपूत पुत्र सुरेंद्र अतरौली के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से चार अन्य बदमाश सत्येंद्र राजपूत पुत्र प्रताप उर्फ प्रजापत निवासी अतरौली, विकास राजपूत पुत्र रामसनेही निवासी सरसई, अमित राजपूत पुत्र देशराज निवासी ग्राम सुनेहटा थाना आटा जनपद जालौन, नीरज राजपूत पुत्र उदयभान निवासी धगवां को गिरफ्तार कर लिया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा, पांच कारतूस, दो चाकू एक कुल्हाडी व एक फरसा बरामद किया है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि शुक्रवार को बरगवां में छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में दो दर्जन साथियों के साथ घर में घुसकर हमला कर हवाई फायरिंग करने की घटना को अंजाम दिया था। जिस पर गिरफ्तार दो बदमाशों दीपक व राहुल पर एसपी ने 15-15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था।

संबंधित समाचार