बरेली: 18 जनवरी को बरेली में होगी इन्वेस्टर्स समिट, 4000 करोड़ के निवेशक जुटेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। राज्य सरकार फरवरी में लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करा रही है, उसी संदर्भ में बरेली से भी उद्यमी उसमें शामिल हो रहे हैं। उससे पहले जिला प्रशासन ने 18 जनवरी को इन्वेस्टर्स समिट कराने का निर्णय लिया है। जिसमें 4000 करोड़ के निवेशक जुटेंगे। सोमवार की दोपहर कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकार वार्ता करते हुए जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया की इन्वेस्टर सम्मिट में निवेश करने वाले उद्यमियों को किसी प्रकार की दिक्कत परेशानी नहीं होने दी जाएगी 3 से 4 दिन में एनओसी भी जारी हो रही है। संबंधित 22 विभागों को सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली : छुट्टा पशुओं के आतंक से परेशान किसान, कांग्रेसियों ने उठाई समाधान की मांग

इन्वेस्टर समिट में बरेली में उद्योग लगने से जहां आय के साधन बढ़ेंगे हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इसके साथ बरेली की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। टेक्सटाइल, टूरिज्म फूड प्रोसेसिंग, बायो फ्यूल क्षेत्र में उद्यमियों ने निवेश करने के लिए सहमति दी है। फूड प्रोसेसिंग में 1130 करोड़ का निवेश होगा। एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया की उद्यमियों की दिक्कतें दूर करने के लिए एसएसपी कार्यालय में इन्वेस्ट सेल का गठन किया जा रहा है। एसपी स्तर के अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे। एक हेल्पलाइन नंबर जारी होगा, जिस पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इन्वेस्टर्स आईएमए हॉल में आयोजित होगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: गन्ने के लाभकारी मूल्य की घोषणा न होने से किसानों में रोष, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

 

संबंधित समाचार