सुल्तानपुर: असलहे की दम पर बैंककर्मी से लूटा कैश और Laptop, पुलिस के लिए चुनौती बनी वारदात
अमृत विचार, कूरेभार, सुल्तानपुर। सुल्तानपुर जिले के कुरेभार थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। अभी थाना परिसर से पिकअप के टायर चोरी को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि सोमवार की सुबह अपराधियों ने स्थानीय पुलिस को चुनौती देते हुए असलहे के बल पर बंधन बैंक (Bandhan Bank) के कर्मचारी से हजारों रुपये व लैपटॉप लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ने घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही समूह की महिलाओं से मिलकर जानकारी ली। जल्द ही खुलासे का दावा किया हे। घटना कूरेभार थाना क्षेत्र के पटना गांव का है। सोमवार की सुबह करीब 10 बजे असलहे के बल पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्वयं सहायता समूह से रुपया कलेक्शन करके निकले प्राइवेट बैंककर्मी से 23,500 रुपये लूट कर फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस घेराबंदी की, लेकिन सफलता नहीं मिली। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, सीओ बल्दीराय रमेश ने पटना गांव पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए सहायता समूह की महिलाओं से जानकारी ली। बंधन बैंक कर्मचारी जयकरन स्वयं सहायता समूहों से रुपया कलेक्शन करने के लिए क्षेत्र में आया था।
वह पटना गांव में रुपये का कलेक्शन कर जैसे ही गांव से निकल कर कूरेभार की तरफ जा रहा था कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक करके रोक लिया। असलहा सटाकर उसका बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि बैग मे 23,500 रुपये के साथ एक लैपटॉप था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जगह जगह घेराबंदी की, लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं, थाना क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत है।
लूट की घटना की जांच की जा रही है। मौके पर एसपी भी पहुंचे थे। टीमें गठित की गई है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा ...प्रवीण कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक कूरेभार।
