Tunisha Sharma मौत मामला : शीजान खान की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने आगे बढ़ाई जमानत याचिका

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

मुबंई। टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की आत्महत्या मामले के आरोपी शीजान खान की जमानत याचिका को 11 जनवरी के लिए स्थगित कर दिया है। तुनिशा की ओर से केस लड़ रहे वकील तरुण शर्मा का कहना है कि हमने आगे की तारीख मांगी है।

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16 : फिल्म 'पठान' का प्रमोशन करने घर जाएंगे शाहरुख खान, सलमान के साथ मस्ती करते आएंगे नजर

एक्ट्रेस की आत्महत्या मामले में उनके सह कलाकार शीजान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शीजान इन दिनों पुलिस हिरासत में है। इस मामले में शीजान खान की जमानत याचिका को वसई कोर्ट ने 11 जनवरी के लिए स्थगित कर दिया है। वहीं, सुनवाई के दौरान  शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा का कहना है कि शीजान और उनकी बहनों को उर्दू नहीं आती है।  इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि शीजान को उसके धर्म के कारण गिरफ्तार किया गया है। 

24 दिसंबर को अभिनेत्री ने की थी आत्महत्या
 टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा 24 दिसंबर को अपने सीरियल अली बाबा-दास्तान-ए-काबुल के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद सीरियल में तुनिशा के सह कलाकार शीजान खान को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल कोर्ट के द्वारा शीजान की जमानत याचिका को 11 जनवरी के लिए स्थगित किया गया है। 

ये भी पढ़ें:-खेसारी लाल यादव का गाना ‘झगड़ा 2.O’ रिलीज 

संबंधित समाचार