Bigg Boss 16 : फिल्म 'पठान' का प्रमोशन करने घर जाएंगे शाहरुख खान, सलमान के साथ मस्ती करते आएंगे नजर

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

'पठान' में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, सलमान खान भी कैमियो करते नजर आएंगे।

मुबंई। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर अपकमिंग फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अपने पहले गाने 'बेशरम रंग' के बाद से ही विवादों में आई 'पठान' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म पठान का ट्रेलर भी  रिलीज होने वाला है। हालांकि अभी स्टार कास्ट ने प्रमोशन शुरू नहीं किया है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि शाहरुख जल्द ही सलमान खान के शो रियल्टी शो बिग बॉस 16 में फिल्म का प्रमोशन करने आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-खेसारी लाल यादव का गाना ‘झगड़ा 2.O’ रिलीज 

झूमे जो पठान गाना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पठान के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान बिग बॉस के घर में जाने वाले हैं। जहां सलमान खान भी उनका साथ देंगे। ऐसे में जब दोनों खान बिग बॉस के मंच पर साथ होंगे तो शो का मजा दोगुना होना लाजिमी है। इससे पहले भी शाहरुख अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस शो का हिस्सा बन चुके हैं।

झूमे जो पठान गाना

'पठान' में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, सलमान खान भी कैमियो करते नजर आएंगे। ऐसे में ही खबरें आ रही हैं कि 'पठान' का प्रमोशन बिग बॉस 16 से शुरू होगा। बता दें फिल्म पठान के बाद शाहरुख खान 'जवान' और 'डंकी' में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें:-जयंती विशेष : दिग्गज गायकों के बीच भी महेंद्र कपूर ने देशभक्ति और रुमानियतभरी आवाज से भारतीयों के दिल में बना ली थी खास जगह

 

संबंधित समाचार