लखनऊ : छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
अमृत विचार, लखनऊ । आदि अंबेडकर विद्यार्थी फाउंडेशन का 15वां स्थापना दिवस रविवार को सीतापुर रोड स्थित धर्मदेव बौद्ध विहार में मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं व उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। साथ ही पांच अधिवक्ताओं का भी सम्मान हुआ। जिन अधिवक्ताओ को सम्मानित किया गया। उनमें अनूप कल्याणी , सुजीत वाल्मीकि , श्रीकान्त आम्बेडकर,सुजीत भारती,गौरव वाल्मीकि शामिल रहे।
इस अवसर पर आदि अंबेडकर विद्यार्थी फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष अमित नायक ने कहा कि सभी सोशल एक्टिविस्ट लोगों को बस्तियों में जाकर काम करने की जरूरत है। कार्यक्रम में अविनाश भारती, नीरज कोतवाल, रवि कंचन, राहुल अंबेडकर, रौनक कुमार, अजय अंबेडकर संजीव बाल्मीकि, हिमांशु वाल्मीकि, आदि अंबेडकर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच : गर्भवती की जान पर आई तो एसएसबी जवानों ने दिया खून
