बरेली: थाने के सामने से स्टंट दिखाते तीन बाईकों पर निकले 14 युवक, वायरल वीडियो के आधार पर कटा चालान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पुलिस के पकड़ने से पहले हुए फरार, वायरल वीडियो के आधार पर तीनों बाइकों का कटा चालान

बरेली, अमृत विचार। बरेली-नैनीताल फोरलेन पर तीन बाइकों पर चौदह  युवकों‌ ने स्टंट दिखाते हुए सफर तय किया और तेज गति से बाइक को लहराते हुए देवरनियां थाने के सामने से निकल गये। बाद में जब पुलिस इन्हें पकडने दौड़ी, तब तक स्टंट करते युवक आखों के सामने से ओझल हो चुके थे। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीनों बाइकों का चलान कर दिया है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन बाईकों पर चौदह युवक जान जोखिम में डाल सफर कर रहे हैं। एक बाइक पर छह बाकी दो पर चार-चार युवक बैठे स्टंट दिखाते हुए रील बनाते बरेली-नैनीताल फोरलेन से गुजरे। यह वीडियो रविवार का है। रास्ते में पड़ने वाली कोतवाली देवरनियां के सामने से भी यह युवक गुजरे, मगर पुलिस इन्हें रोक नहीं पाई। जब तक थाने से पुलिस इन्हें पकड़ने निकली, तब तक वह निकल चुके थे।

इंस्पेक्टर देवरनियां इन्द्र कुमार के मुताबिक जब जानकारी लगी, तो  स्टंट दिखाने वाले युवकों को पकड़ने के लिए पुलिस को भेजा गया, मगर वह हाथ नहीं लगे। इस वायरल वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गये।

वायरल वीडियो मे दिख रहे नम्बर से तीनों बाइकों का चलान करा जा रहा है। मामला रविवार सुबह का है। जब हमें जानकारी लगी तो पकड़ने के लिए पुलिस को भेजा था, मगर तब तक वह निकल चुके थे-इन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर देवरनियां।

ये भी पढ़ें- बरेली: 18 जनवरी को बरेली में होगी इन्वेस्टर्स समिट, 4000 करोड़ के निवेशक जुटेंगे

संबंधित समाचार