मेरठ: एक बिरादरी को टारगेट कर अभद्र भाषा का प्रयोग कर बनाया वीडियो, अब पहुंचे जेल
मेरठ, अमृत विचार। दो युवकों ने झगड़ा होने पर एक बिरादरी को टारगेट कर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल कर दिया। जिसमें, युवक अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दोनों को पकड़ कर जेल भेज दिया। मामला मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र का है।
ये भी पढ़ें- मेरठ: अंतरराष्ट्रीय गौ तस्कर की शास्त्रीनगर में 6 करोड़ की कोठी पुलिस ने की कुर्क
दरअसल, पल्हैड़ा निवासी हर्ष और उल्देपुर निवासी प्रिंस का दुल्हैड़ा चौहान निवासी अंकित और सिद्धांत से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। अंकित और सिद्धांत से बदला लेने के लिए हर्ष और प्रिंस ने एक वीडियो बनाया। जिसमें, वह बिरादरी को टारगेट कर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। युवकों ने वीडियो को इंस्ट्राग्राम पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद दुल्हैडा गांव के ग्रामीणों में रोष फैल गया। जिस, पर ग्रामीणों ने मामले की जानकारी क्षेत्राधिकारी दौराला अभिषेक पटेल को दी।
क्षेत्राधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पल्लवपुरम को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने दोनों युवकों को दबिश देकर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर युवकों को न्यायालय के समक्ष पेश किया। थाना प्रभारी पल्लवपुरम राजपाल सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- मेरठ: छात्रा ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
