सुल्तानपुर : दो बाइक भिड़ी, एक की मौत, दो का चल रहा इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, जयसिंहपुर, सुल्तानपुर। कोतवाली क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के कालीगंज अंडर पास के पास सर्विसलेन पर हुई दुर्घटना में दो बाइक की आपस में भिड़ गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से दोस्तपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान विवेक वर्मा (21) निवासी लोहरामऊ कोतवाली देहात के रुप मे हुई।

कोतवाली क्षेत्र के कालीगंज मोड़ के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे ने अंडर पास बनाया है। सोमवार को  मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के चौरे गांव निवासी आजाद पुत्र रमजान अपने दोस्त विवेक वर्मा निवासी लोहरामऊ थाना कोतवाली देहात के साथ सुलतानपुर से अपने घर रहा था।

रास्ते में घर के नजदीक जयसिंहपुर कोतवाली के काली गंज मोड़ के पास पहुंचा था कि तभी काली गंज की तरफ से रहे बाइक सवार विवेक की टक्कर हो गई। दोनों बाइकों पर सवार गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस कर्मियों ने घायलों को नजदीक के अस्पताल दोस्तपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने विवेक वर्मा को मृत घोषित कर दिया। बाकी दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : नगर निगम मुख्यालय पर ठेकेदारों का धरना प्रदर्शन

 

संबंधित समाचार