UP Weather Update: घने कोहरे की चपेट में यूपी, अगले दो दिन कोल्ड-डे अलर्ट...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में सर्दी और शीतलहर का सितम जारी है। प्रदेशवासी कोहरे (Fog in UP) और शीतलहर (Cold Wave in UP) की दोहरी मार झेल रहे हैं। मंगलवार की सुबह भी घना कोहरा छाया हुआ है। प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो-तीन तक अभी ठंड से कोई खास राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने 12 जनवरी तक प्रदेश के कई हिस्सों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

आज इन जिलों में रेड अलर्ट 
सोमवार को मौसम विभाग ने 19 जिलों में रेड अलर्ट जारी करते हुए मंगलवार की सुबह तक विशेष सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की। इन 19 जिलों में मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया. इसके अलावा अन्य जिलों में भी कोहरे और गलन को लेकर येलो व ऑरेन्ज अलर्ट है। 

मौसम विभाग ने सोमवार को अगले दो दिनों के लिए चेतावनी जारी की थी जिसके मुताबिक, राज्य के कुछ स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे के साथ ठंडे दिन से अत्यधिक ठंडे दिन की संभावना है। अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर चलने की संभावना है और राज्य के दक्षिणी हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें:-UP MLC Election : एमएलसी चुनाव के लिए BJP ने प्रत्याशियों का किया ऐलान, देखें लिस्ट

संबंधित समाचार