UP Teacher-Graduate MLC Election: BJP ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, लिस्ट में शामिल इन दिग्गजों के नाम
लखनऊ। UP Teacher-Graduate MLC Election... यूपी शिक्षक-स्नातक विधानपरिषद चुनाव (MLC) चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें यूपी में स्नातक और शिक्षक खंड के MLC चुनाव की वोटिंग 30 जनवरी को होगी और मतगणना 2 फरवरी को होगी। इस चुनाव की मतदाता सूची आम चुनावों से अलग होती है। इसमें कई नए पुराने चेहरे हैं। बता दें कि यूपी में स्नातक और शिक्षक खंड के MLC चुनाव की वोटिंग 30 जनवरी और मतगणना 2 फरवरी को होगी। प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होते ही चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आइए आपको बताते हैं भाजपा ने किस सीट से किसके नाम का किया है ऐलान...
- जयपाल सिंह – बरेली मुरादाबाद मंडल स्नातक निर्वाचन क्षेत्र
- अरुण पाठक- कानपुर उन्नाव मंडल स्नातक निर्वाचन क्षेत्र
- देवेंद्र प्रताप सिंह- गोरखपुर फैजाबाद मंडल स्नातक निर्वाचन क्षेत्र
- बाबूलाल तिवारी- झांसी प्रयागराज शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र
- वीनु रंजन भदौरिया- कानपुर उन्नाव शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र
भजापा ने पुराने चेहरों पर लगाया दांव
अरुण पाठक सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ पेशे से शिक्षक भी हैं। वह कानपुर में केमेस्ट्री पढ़ाते रहे हैं। इससे पहले 2015 में भी वह कानपुर की स्नातक सीट से एमएलसी रह चुके हैं। वहीं, वेणु रंजन भदौरिया बीजेपी के साहित्य और प्रचार समाग्री विभाग से जुड़े रहे हैं। एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने अपने कई पुराने चेहरों पर ही दोबारा दांव लगाया है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली में बोले योगी की मंत्री- अखिलेश के पास काम नहीं, तभी लगाते हैं अनर्गल आरोप
