रायबरेली: भीख मांगने के बहाने चोरी करने वाले गिरोह की चार महिलाएं गिरफ्तार
अमृत विचार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के डिग्री कालेज चौराहे पर सोमवार शाम रिक्शा सवार कविता श्रीवास्तव की गले से चेन चोरी करने के मामले में पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि वह सभी आजमगढ़ से भीख मांगने के बहाने ट्रक, लोडर आदि से यात्रा करते हुए यहां तक पहुंचे थे।
वह मेलों में, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में, सर्राफा दुकानों में, शादी समारोह में, सवारी वाहनों में व अन्य स्थानों पर घूम-घूम कर आभूषण पहने औरतों को निशाना बनाकर उनसे छिनैती व चोरी करते हैं। वहीं बीती चार जनवरी को बछरावां कस्बे में एक महिला के बैग से पंद्रह हजार रुपये निकाले थे। जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस के था वही पुलिस को इनकी तलाश थी। बछरावां में चोरी किये पैसों को आपस में बांट लिया था जिनमें से ये 2,000 रुपये बचे थे। वही सोमवार को महिला को निशाना बना चैन चोरी की थी।
पुलिस ने मिंता पत्नी वीरेन्द्र निवासी कस्बा व थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर, सुनीता पत्नी अमरजीत निवासी गडेरी पट्टी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़, निशा पत्नी शिवा निवासी बेलकुंडा व सीमा पुत्री मुन्ना निवासी बेलकुंडा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल संजय त्यागी, उपनिरीक्षक आशीष, मुख्य आरक्षी अजयपाल, आरक्षी अभिषेक व महिला आरक्षी रही।
यह भी पढ़ें:-कानपुरवासियों को जल्द जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति, 775 मीटर लंबा होगा पनकी पड़ाव पुल
