पीलीभीत: सेंट्रल बार के कुलविंदर बने अध्यक्ष और विवेक महासचिव
कामरान रजा अली बेग चुने गए कोषाध्यक्ष, कई पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
पीलीभीत, अमृत विचार। सेंट्रल बार एसोसिएशन के मतदान और मतगणना के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई। जिसमें कुलविंदर सिंह अध्यक्ष, विवेक अवस्थी महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर कामरान रजा अली बेग निर्वाचित हुए। कई पदों पर पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचन हो गया था।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: नदी में मिले शव की हुई शिनाख्त, 17 साल की सजा काटकर छूटे फरीदपुर के प्रेमप्रकाश की निकली लाश
सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई। अध्यक्ष पद के लिए कुलविंदर सिंह, घनश्यामदास कश्यप, शिव शर्मा, अशोक बाजपेई कुल चार नामांकन हुए थे, जबकि महासचिव पद पर विवेक अवस्थी, विमल कुमार सिंह, विकारुल हसन ने नामांकन कराया था। इसी तरह से अन्य पदों पर भी नामांकन हुए थे।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार मिश्रा, सहसचिव प्रशासन पद पर जागीर सिंह यादव, सहसचिव प्रकाशन पद पर भूपेंद्र सिंह यादव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गए थे। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पांच अधिवक्ताओं ने नामांकन कराया था, जबकि पद भी पांच ही थे, ऐसे में सूरजपाल वर्मा, परविंदर सिंह, दिनेश वर्मा, निशांत सिंह, शरद त्रिवेदी को निर्विरोध निर्वाचित हुए। तय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पूर्वान्ह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ।
दोपहर तीन बजे तक अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उसके बाद मतगणना हुई और परिणाम घोषित कर दिए गए। अध्यक्ष पद पर कुलविंदर सिंह, महासचिव पद पर विवेक अवस्थी, कोषाध्यक्ष पद पर कामरान रजा अली बेग ने जीत दर्ज की। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अधिवक्ताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: नामजद हत्यारोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने गिनाया गुडवर्क, एसपी बोले- दो दिन में टीम ने की गिरफ्तारी
