बरेली: अलाव ताप रही बुजुर्ग महिला की जलने से मौत
बरेली, अमृत विचार। आंवला क्षेत्र के गांव मनोना में सर्दी दूर करने को जलाया गया अलाव उम्र दराज महिला की मौत का कारण बन गया। धुआं उठता देख ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के बाद कमरे के अंदर घुस कर देखा। तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। बता दें 65 वर्षीय सैयाद पत्नी राशीद अपने बेटे सादिक और पुत्रवधू के साथ गांव में रहती थी। बड़ा बेटा भूरे महाराष्ट्र में रहकर मजदूरी करता है।
ये भी पढ़ें- बरेली: मामला कमाई का है... आखिर कैसे चूक जाएं माननीय
बुधवार की सुबह मृतक का बेटा सादिक मजदूरी करने आंवला गया हुआ था। उसकी पत्नी गांव में ही राशन विक्रेता के यहां राशन लेने गई थी। सर्दी और गलन से बचाव के लिए मृतका की चारपाई के पास अलाव जल रहा था। 10 बजे के लगभग कमरे में धुआं उठता देख आसपास के रहने वाले ग्रामीण मृतका के मकान की ओर दौड़े। उन्होंने आग पर काबू पाने के बाद देखा तो चारपाई जली हुई थी और महिला की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: किडनी की फिक्र रखिए... जवानी का इतना भरोसा ठीक नहीं
