Kanpur में चार Youtuber गिरफ्तार, रील्स बनाने के लिये ऐसा करते थे, आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर में ट्रेनों में पथराव करने वाले चार यूट्यूबर गिरफ्तार।

कानपुर में ट्रेनों में पथराव करने वाले चार यूट्यूबर को आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यूट्यूबर वंदेभारत, राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को निशाना बनाते थे।

कानपुर, अमृत विचार। प्रीमियम ट्रेनों पर पथराव करके सेल्फी और रील्स बनाने वाले चार यूट्यूबर को आरपीएफ ने पकड़ कर हवालात में डाल दिया है। वहीं इनका एक सेल्फी प्रेमी फरार है,जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। ये मामला है कानपुर सेंट्रल से दीनदयाल जंक्शन के बीच का। यहां से गुजरने वाली प्रीमियम ट्रेनों में पथराव करके सेल्फी बनात थे।

बीते 15 दिनों व नए साल पर  आधा दर्जन घटनाएं हुईं थीं। रेल संपत्ति की क्षति होने पर आरपीएफ प्रयागराज मंडल की टीम से टीके अग्निहोत्री को जिम्मेदारी दी। जिस पर उन्होंने सेंट्रल पहुंच कर आरपीएफ टीम से सम्पर्क किया।  

सहायक सुरक्षा आयुक्त ने ट्रैक किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पांच युवकों का पता चला। आरपीएफ ने चार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वहीं एक फरार युवक की तलाश में दबिश दी जा रही है। 

राजधानी के 14 शीशे भी टूटे

कानपुर से हावड़ा जा रही (12302) हावड़ा राजधानी, (12314) सियालदह राजधानी में पथराव से 14 शीशे भी टूट गए थे। पिछले साल सरसौल के पास वंदेभारत एक्सप्रेस पर भी पथराव हुआ था। तीन से 8 जनवरी-2023 के बीच कई ट्रेनों पर पथराव से रेल प्रशासन सतर्क हुआ।

इसके बाद पुलिस ने आकाश चौहान, शिवा गौड़, अभय चौहान, गणेश चौहान को पकड़ लिया है। ये सभी मिर्जापुर जिले के रहने वाले हैं। संतोष गौ़ड़ फरार हैं। युवकों ने बताया कि साथी पथराव करते थे तो अन्य लोग सेल्फी लेते थे।

 

संबंधित समाचार