मेरठ: दिल्ली रोड पर धंसी सड़क, रैपिड रेल का बन रहा भूमिगत ट्रैक
मेरठ, अमृत विचार। दिल्ली रोड पर बुधवार सुबह अचानक एक मंडप के सामने सड़क धंस गई। सड़क धंसते देख वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। आनन-फानन में पहुंचे एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने आवागमन बंद कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। दरअसल, यहां रैपिड रेल का भूमिगत ट्रैक बनाया जा रहा है। वहीं, पाइप लाइन फटने से मार्ग पर जलभराव हो गया।
यह भी पढ़ें- मेरठ: मुखबिरी के शक में पथराव और फायरिंग, वीडियो वायरल
रैपिड रेल का बनाया जा रहा है भूमिगत ट्रैक
दिल्ली रोड पर जगदीश मंडप और ईरा मॉल के पास देश की सबसे तेज दौड़ने वाली रैपिड रेल का भूमिगत ट्रैक बनाया जा रहा है। जिसका कार्य तेजी से चल रहा है। बुधवार को मंडप और मॉल के बीच में सड़क अचानक धंस गई। सड़क धंसते देख यहां से गुजर रहे वाहन चालकों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। देखते ही देखते हैं यहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और मामले की जानकारी एनसीआरटीसी के अधिकारियों को दी।
वाहनों का आवागमन बंद, जांच शुरू
एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल यहां से गुजरने वाले वाहनों का आवागमन बंद करा दिया। टीम सड़क धंसने के कारणों को जानने के लिए जांच में जुट गई है। वहीं, मार्ग पर जलभराव भी हो गया। माना जा रहा है कि सड़क के नीचे से गुजर रही पाइप लाइन फट गई है। अंदर ही अंदर पानी का रिसाव होने के चलते सड़क धंसी है। हालांकि, सड़क धंसने के सही कारणों का जांच के बाद ही पता लग सकेगा। फिलहाल यहां से गुजरने वाले वाहनों को रूट डायवर्जन कर दूसरे रास्ते से निकाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें- मेरठ: वृद्ध आश्रम में ठंड लगने से हुई वृद्ध की मौत
