बरेली: सड़क पर दो सिपाहियों का दंगल... मारपीट के बाद अब होगी विभागीय जांच, VIDEO वायरल
बरेली,अमृत विचार। खाने के होटल पर हुई कहासुनी के बाद आपस में मारपीट करने वाले दोनों सिपाहियों को डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया ने देर रात ही सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। मारपीट करने वाले दोनों सिपाहियों की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें- बरेली: बाबा ओंकार नाथ ने किया था बाबा भूपेंद्र नाथ का मर्डर, गद्दी कब्जाने के लिए घटना को दिया अंजाम
बरेली: खाने के होटल पर हुई कहासुनी के बाद आपस में मारपीट करने वाले दोनों सिपाहियों को डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया ने सस्पेंड कर दिया। साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं।@bareillypolice @Uppolice @igrangebareilly @adgzonebareilly @myogiadityanath pic.twitter.com/VkkBQSJHEl
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 11, 2023
बहेड़ी थाने में तैनात सिपाही संजीव कुमार कस्बे में स्थित एक होटल पर अपने साथियों के साथ खाना खाने के लिए पहुंचा था। वहां खाना खाने के बाद होटल मालिक ने रुपये मांगे तो सिपाही खाकी का खौफ दिखाने लगा। इसी बीच सिपाही और होटल मालिक के बीच तेज आवाज में बहस होने लगी।
इसी दौरान वहां मौजूद यूपी 112 पर तैनात सिपाही सुमित भी खाना खा रहा था। यूपी 112 के सिपाही ने दूसरे सिपाही को समझाने का प्रयास किया तो वह बौखला गया और यूपी 112 के सिपाही के साथ भी गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर सिपाही संजीव कुमार हमलावर हो गया। इस बीच दोनों सिपाहियों के बीच जमकर दंगल हुआ।
दोनों एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाने लगे। इस दौरान सूचना पर सीओ तेजवीर सिंह और इंस्पेक्टर बहेड़ी मौके पर पहुंच गए थे। दोनों सिपाहियों को पकड़ कर उनका मेडिकल कराया गया था। दोनों सिपाहियों की मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
इस मामले में सीओ बहेड़ी की रिपोर्ट के आधार पर डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर विभाग की जांच शुरू करा दी है। सुमित और संजीव दोनों ही सिपाही शराब के नशे में पूरी तरह से धुत थे। दोनों ही रोड पर एक दूसरे को गिरा गिरा कर पीट रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने दोनों सिपाहियों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
लड़ते रहे सिपाही किसी की नहीं हुई बचाने की जुर्रत
आम आदमी के बीच में होने वाले विवादों में खाकी एक ढाल की तरह आकर खड़ी हो जाती है और बड़े से बड़ा विवाद निपटा देती है, लेकिन जब खाकी खुद शराब के आगोश में आकर लाचार हो जाए और बीच रोड पर मारपीट करें तो भला किस की जुर्रत बीच में घुसकर उन्हें अलग कर सकें।
ऐसा ही नजारा बहेड़ी में खाने के होटल के सामने मंगलवार की रात देखने को मिला। दोनों ही सिपाही रोड पर लेट कर एक दूसरे को पीट रहे थे। किसी ने भी सिपाहियों को अलग कराने की जरूरत नहीं समझी। वहां मौजूद सभी लोगों ने उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जिसके बाद दोनों सिपाहियों पर कार्यवाही की गाज गिरी है।
यह भी पढ़ें- बरेली: इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल पाकर खिले दिव्यांगजनों के चेहरे
