शाहजहांपुर: रेडीमेड कपड़ों की दुकान में घुसी रेत भरी ट्रैक्टर-ट्राली, शराब के नशे में था चालक

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। पुवायां के पास गांव नाहिल में गुरुवार की दोपहर रेडीमेड कपड़ों की दुकान में रेत भरी ट्रैक्टर-ट्राली घुसने से बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि दुकान क्षतिग्रस्त होने से काफी नुकसान हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ ने ट्रैक्टर चालक को शराब के नशे में धुत्त देखकर जमकर पिटाई कर दी।

लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक पुवायां रेत भरकर गांव नाहिल आया था। चालक मार्केट से गुजर रहा था, तभी नियंत्रण खोकर अवनीश अवस्थी रेडीमेड कपड़ों की दुकान में ट्रैक्टर ट्राली घुस गई। गनीमत रही कि दुकानदार स्थित को भांप गया और दुकान से कूदकर भागा, जिससे उसकी जान बच गई। दुकान के पास खड़ी बाइकें और साइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। लोगों ने शराब के नशे में देख चालक की जमकर धुनाई की। बाद में लोगों ने बीचबचाव कर ट्रैक्टर चालक को भगा दिया। इंस्पेक्टर राकेश ने इस तरह के हादसे की जानकारी से इनकार किया है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: IIA ने की बैठक, सूक्ष्म और लघु उद्योगों की समस्याओं पर हुआ गहन मंथन

संबंधित समाचार