IND vs SL : वनडे में दो भूमिका निभाने से KL Rahul को कोई शिकायत नहीं, जानिए क्या कहा?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

चोटिल ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में केएल राहुल को विकेटकीपिंग की भूमिका निभानी पड़ रही है

कोलकाता। केएल राहुल को वनडे में विकेटकीपर-बल्लेबाज की दोहरी भूमिका निभाने के लिये कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है लेकिन उन्हें इसके लिए कोई शिकायत नहीं है क्योंकि उनकी प्राथमिकता अंतिम एकादश में बने रहना है। टेस्ट में राहुल भारत के लिये नियमित रूप से सलामी बल्लेबाज के स्थान पर खेलते हैं। लेकिन अब चोटिल ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में उन्हें विकेटकीपिंग की भूमिका निभानी पड़ रही है और साथ ही उन्हें बल्लेबाजी क्रम में भी पांचवें नंबर पर उतारा जा रहा है क्योंकि शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। 

राहुल ने कहा कि टीम इस बारे में काफी स्पष्ट है कि वह उनसे क्या भूमिका चाहते हैं। उन्होंने यहां श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत से तीन मैचों की श्रृंखला जीतने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, निश्चित रूप से, मैंने यह अब करीब दो साल तक ऐसा किया है। 2019 के अंत से पूरे 2020 तक और 2021 में भी कुछ मैचों में भी। उन्होंने कहा, टीम ने मुझे इस स्थान पर और इस भूमिका में रमने के लिए समय दिया है। जब आपको अपने कप्तान और कोच का साथ मिले तो इससे आपको फोकस करने में मदद मिलती है और टीम भी यही चाहती है। 

राहुल ने कहा, हां, मैं अन्य प्रारूपों में जो करता हूं, यह उससे अलग है जिससे मैं हमेशा सतर्क रहता हूं, इससे मुझे चुनौती मिलती है, यह अलग भूमिका है जिससे मुझे अपना खेल बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलती है।  राहुल को इस अतिरिक्त जिम्मेदारी के लिये अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा, मुझे थोड़ा अलग करना पड़ रहा है क्योंकि मुझे मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिये आना होता है। विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी शरीर के लिये थोड़े ज्यादा थकाऊ हो सकती है क्योंकि मैंने यह ज्यादा लंबे समय के लिये नहीं किया है। मैंने सफेद गेंद के क्रिकेट में यह कभी कभार ही किया है।

विश्व कप से पहले बल्लेबाजी की समस्या से निपटना होगा: श्रीलंका के कोच सिल्वरवुड
श्रीलंका के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने यहां दूसरे वनडे में मिली हार के लिए सीनियर बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन्हें इस साल के अंत में विश्व कप के लिये भारत लौटने से पहले बल्लेबाजी की कमियों से निजात पाना होगा। श्रीलंकाई टीम का स्कोर 17.2 ओवर में एक विकेट पर 103 रन था लेकिन बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी से टीम 40 ओवर के अंदर 215 रन के स्कोर पर सिमट गयी। भारत ने शुरूआती झटकों के बाद चार विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।

सिल्वरवुड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हम खुद इसके लिए जिम्मेदार हैं। हमने अच्छी शुरूआत की जो शानदार थी। लेकिन जब स्पिन गेंदबाज आये तो हमने नियमित अंतराल पर विकेट गंवा दिये और इससे हम पर दबाव बन गया। उन्होंने कहा, हम लगातार विकेट नहीं गंवा सकते। हमें अच्छी शुरूआत करने के बाद बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहिए था। मध्यक्रम में दो-तीन सीनियर खिलाड़ियों को मौके पर खरा उतरना चाहिए था और हमारे लिये बड़ा स्कोर बनाना चाहिए था जो नहीं हुआ।  सिल्वरवुड ने कहा, हमें बड़े स्कोर बनाना सीखना होगा। विश्व कप भी कुछ महीनों में यहां होने वाला है, हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी सबक सीखें।

ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब चोटिल, अधिकारियों को भारत दौरे के लिए समय पर फिट होने की उम्मीद 

संबंधित समाचार