रामपुर: बीमार होने के कारण कोर्ट नहीं पहुंचे आजम खान, अब 17 जनवरी को सुनवाई
रामपुर, अमृत विचार। आजम खां के भड़काऊ भाषण मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट मजिस्टेट ट्रायल में चल रही है। शुक्रवार को उनके अधिवक्ता ने बीमार होने का प्रार्थना पत्र दिया। जिसको कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अब इस मामले में 17 जनवरी को सुनवाई होना है।
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खां ने शहजादनगर थाना क्षेत्र गांव धमोरा में एक जनसभा को संबोधित किया था। आजम खां की भाषण का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके आधार पर वीडियो अवलोकन टीम के प्रभारी अनिल चौहान ने शहजादनगर थाने में नफरती भाषण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।
इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट मजिस्टेट ट्रायल में चल रही है। आजम खां इस मामले में जमानत पर चल रहे है। शुक्रवार को इस प्रकरण में आजम खां को आना था,लेकिन उनके बीमार होने का प्रार्थना पत्रअधिवक्ता ने कोर्ट में दिया। जिसको स्वीकार कर लिया गया। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि आजम खां के बीमार होने का प्रार्थना पत्र कोर्ट में आया था। अब इस मामले में 17 जनवरी को सुनवाई होगी। उनको कोर्ट ने व्यक्तिगत रुप से पेश होने के आदेश दिए है।
यह भी पढ़ें- रामपुर: दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में आजम, तजीन और अब्दुल्ला 20 को कोर्ट में होंगे पेश
