बरेली: किला पुल पर बड़ी वाहनों पर रोक, सर्विस रोड पर लगाए बैरियर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रोजाना लगने वाले जाम से निपटने को लिया फैसला, लोगों को मिलेगी राहत

बरेली, अमृत विचार। किला पुल पर मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। शुक्रवार को मजदूरों की संख्या बढ़ाने के साथ ही पुल पर नई तकनीक से दरारें भरी गईं। वहीं, पुल के नीचे की दोनों सर्विस रोड पर जाम की समस्या से निजात दिलाने को सभी बड़े वाहनों की पूरी तरह आवाजाही बंद कर दी गई है। दिल्ली रोड से किला क्रासिंग को जोड़ने वाले सड़क पर बैरियर लगा दिया गया है। अफसरों का दावा है कि अब जाम की समस्या से लोगों को नहीं जूझना पड़ेगा।

पीडब्ल्यूडी की ओर से बीते गुरुवार को किला पुल पर मरम्मत कार्य शुरू किया गया था। पुल की परत उधेड़ने के साथ ही चल रहा सफाई का कार्य अभी कुछ दिन और चलेगा। पुल के नीचे सर्विस रोड पर जाम की समस्या विकराल बनती जा रही थी। दूसरी तरफ पुल की रेलिंग तोड़ने के दौरान टेलीकाॅम कंपनियों के केबिल भी दिक्कतें हो रही है। पीडब्लयूडी एक्सईएन नारायण सिंह ने जब इसको लेकर टेलीकाॅम कंपनियों के अफसरों को चेतावनी दी तो शुक्रवार से निर्माण कार्य में बाधा बनी केबिलों को हटाने का कार्य शनिवार को भी जारी रहेगा।

पुल की मानीटिरंग में लगे जेई ने बताया कि शुक्रवार को किला पुल के नीचे बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से बैरियर लगा दिया गया है। यह भी बताया कि प्रतिबंधित वाहनों को मिनी बाइपास तिराहा से आइवीआरआइ व डेलापीर होकर सौफुटा की ओर निकाला जाएगा।

आज लगेंगे हाइटगेज बैरियर
एसपी ट्रैफिक ने हाइटगेज बैरियर लगाने के यातायात पुलिस को निर्देश दिए थे लेकिन अब तक यह नहीं लग सका। शनिवार सुबह दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों के सर्विस रोड पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा सके। इसके लिए हाइटगेज बैरियर लगा दिए जाएंगे। इधर, बताया जा रहा है कि किला पुल के बंद होने के बाद सिटी स्टेशन और कुदेशिया, कुतुबखाना की ओर जाने वाले लोग इस पुल से होकर क्रासिंग के रास्ते निकलते हैं। ऐसे में सबसे अधिक परेशान एंबुलेंस और स्कूली बच्चों को होती है। बड़े वाहनों के आवागमन बंद होने पर से इन्हें जरूर राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: 24 करोड़ से बन रहा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, अप्रैल से होगा शुरू

संबंधित समाचार