जिंदगी की जंग लड़ रहा है 11 माह का बच्चा, जान बचाने को चाहिए 17.50 करोड़ की जरूरत, सांस लेना भी मुश्किल, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गौतम बुद्ध नगर। यूपी के गौतम बुद्ध नगर में एक मासूम बच्चा बेहद दुर्लभ बीमार से जिंदगी की जंग लड़ रहा है। महज 11 महीने की उम्र में ही उसे ऐसी बीमारी हो गई है, जिसमें मांसपेशियां कमजोर पड़ने के साथ ही सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है। आयकर विभाग में टैक्स असिस्टेंट अमित का 11 महीने का बेटा कण्व गंभीर स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी 1 (SMA 1) से जूझ रहा है। बच्चे को इलाज के लिए 17.50 करोड़ रुपए के इंजेक्शन की जरूरत है, जिसके लिए माता-पिता रकम जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।

जिगर के टुकड़े की जिंदगी बचाने के लिए कण्व के पिता अमित ने देश के आगे हाथ फैलाए हैं। एक आम आदमी के लिए 17 करोड़ रुपये जितनी पहाड़ जैसी रकम जुटा पाना लगभग नामुमकिन सा है। बच्चे के मां-बाप पैसा कहां से लाएंगे, इसी चिंता में दिन-रात काट रहे हैं। अमित को उम्मीद है कि नोएडा ही नहीं बाकी अन्य शहरों के लोग उसके बेटे के इलाज में मदद के लिए आगे जरूर आएंगे। बच्चे के परिवार की मजबूरी को देखकर सोशल मीडिया पर नेताओं ने भी भावुक अपील शुरू कर दी है। 

इसी क्रम में आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने भी लोगों से मदद की अपील की है। अमित ने बताया कि उनका परिवार नजफगढ़ में रहता है। कुछ समय पहले बेटे की बीमारी का पता गंगाराम अस्पताल में चला। फिर एम्स में भी जांच कराई, जिसमें बीमारी की पुष्टि हुई। फिलहाल बच्चे की फिजियोथैरेपी कराई जा रही है। वहीं साथी कर्मचारी और अधिकारियों ने बैठक कर अमित के बेटे के इलाज के लिए संभव मदद का भरोसा दिया है।

यह है स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी 1
यह एक दुर्लभ बीमारी है। इससे पीड़ित होने पर बच्चे की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं। शरीर में पानी कम पड़ने लगता है। यहां तक कि सांस लेने में भी समस्या होने लगती है। बच्चे शरीर बच्चे का शरीर पूरी तरह से निष्क्रिय होने लगता है। यह बीमारी बच्चों की रीढ़ की हड्डी में नर्व सेल्स को खराब कर देती है। यह बीमारी बच्चों को ज्यादा प्रभावित करती है। आम आदमी पार्टी ने भी क्राउडफंडिंग के लिए आमजन से अपील की है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: युवक का संदिग्ध हालत में फंदे से लटकता मिला शव

संबंधित समाचार