बाराबंकी: नहीं रहे पूर्व BJP विधायक सुंदरलाल दीक्षित, आज शाम 4:00 बजे होगा अंतिम संस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी। हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके वरिष्ठ भाजपा नेता सुंदरलाल दीक्षित का शनिवार की सुबह सीढ़ियों से उतरते वक्त हृदय गति रुक जाने के कारण मौत हो गई। वे अपने संघर्षशील स्वभाव के लिए जाने जाते थे। एक बार तो हो गया हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस की गाड़ी रोककर उनसे ही बढ़ गए थे। जिसमें उन्हें जेल जाना पड़ा था।उनका अंतिम संस्कार शनिवार को ही शाम 4:00 बजे पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ दौलतपुर में होगा।

वे प्रतिदिन अवसानेश्वर मंदिर दर्शन के लिए जाते थे। मंदिर के लिए ही वह छत से नीचे उतर रहे थे उसी दौरान वे सीढ़ियों से गिर पड़े। अखबार डालने हाकर ने उन्हें सीढ़ियों पर पड़े देखा तो उसकी सूचना घरवालों को दी। इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी उनके घरवाले उन्हें लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ले गए जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है।उनका पार्थिव शरीर जनता के दर्शन के लिए रखा गया है। जहां लोगों का तांता लगा हुआ है।

पूर्व विधायक के निधन की सूचना पाकर हैदरगढ़ कस्बे की अधिकांश दुकानें बंद हो गई। उनके घर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने समस्त कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। राजकीय इंटर कॉलेज में होने वाला अंतरराष्ट्रीय मिलेट महोत्सव भी स्थगित कर दिया गया है। लोकतंत्र सेनानी होने के कारण उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ शाम 4:00 बजे होगा।

यह भी पढ़ें:-Raebareli News: एक सप्ताह बाद घर लौटा लापता व्यापारी, सुनाई कथित अपहरण की कहानी

संबंधित समाचार