आबकारी अधिकारी के सामने पीलीभीत के शराब ठेकेदार पर फरीदपुर के ठेकेदार ने बोला हमला, लहराए असलाह

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में जिला आबकारी अधिकारी के सामने बरेली के फरीदपुर इलाके के शराब कारोबारियों ने पीलीभीत के शराब ठेकेदार पर जानलेवा हमला बोल दिया। घटना शनिवार पूर्वाहन घन्नई ताल के सामने स्थित शराब गोदाम पर हुई। सूचना के बाद पहले पुलिस सीमा क्षेत्र को लेकर टालमटोल करती रही। उसके बाद दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंचा और जानकारी जुटाई। घटना को लेकर हड़कंप मचा रहा। सुनगढ़ी पुलिस ने सीसीटीवी का डीवीआर कब्जे में ले लिया। 

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: हिंदू संगठन गुस्साए तो याद आया चाइनीज मांझा, कई दुकानों पर छापा

शहर के रहने वाले आयुष जायसवाल ने बताया कि उनकी एक शराब की दुकान है। बरेली के फरीदपुर के शराब कारोबारी प्रभात जायसवाल अवैध काम भी करते हैं। उनका एक वीडियो भी गलत माल ले जाते उनके पास पहुंचा था। कुछ माल पकड़ा भी गया था। इसे लेकर वह रंजिश मानने लगा। शनिवार को वह गोदाम पर चेक देने गए थे। वहां पर आबकारी अधिकारी संजय कुमार , आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह आदि बैठे हुए थे। उन्होंने पीड़ित को रोक लिया। 

कुछ ही देर में आरोपी प्रभात जायसवाल अपने दर्जन भर साथियों संग असलहों से लैस होकर आया। फिर आबकारी अधिकारी के सामने हो हमला कर पिटाई की। जानलेवा हमला करते हुए गला दबाया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पहले सुनगढ़ी पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र बताकर टाल दिया। उसके बाद कोतवाली सूचना दी। फिर दोनो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल सुनगढ़ी क्षेत्र में निकला।

छानबीन के बाद कार्रवाइ को तहरीर मांगी गई। काफी संख्या में व्यापारी भी पहुंच गए। आरोपी पहले ही भाग गए थे। पीड़ित ने बताया कि बीती रात भी हाइवे पर जानलेवा हमला किया था। इंस्पेक्टर क्राइम सुनगढ़ी गजेंद्र सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। डीवीआर कब्जे में लिया गया है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: हाईटेंशन लाइन की चपेट आए रिक्शा चालक की मौत, मचा कोहराम

संबंधित समाचार