पीलीभीत: हिंदू संगठन गुस्साए तो याद आया चाइनीज मांझा, कई दुकानों पर छापा
सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में हुई कार्रवाई से मचा हड़कंप
एसपी को ज्ञापन देने पहुंचे कार्यकर्ता।
पीलीभीत, अमृत विचार। एक बार फिर चाइनीज मांझा की बिक्री करने वालों पर कई दिन की टालमटोल के बाद कार्रवाई की गई। हिंदू संगठनों की ओर से इसे लेकर ज्ञापन दिए गए और फिर पुलिस-प्रशासन हरकत में आया। सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में कई दुकानों पर छापामारी की गई। जिसमें चाइनीज मांझे की बरामदगी हुई।
जनपद में लंबे समय से चाइनीज मांझा की बिक्री चल रही है। प्रतिबंध के बावजूद इसकी बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसने के बजाए सिस्टम निगाह फेरे रहा। जबकि कई बार लोग चाइनीज मांझा की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। आए दिन पक्षियों की मौत का भी मांझा सबब बना हुआ है।
कार्रवाई न होने पर शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आशीष लोधी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने एसपी अतुल शर्मा और सिटी मजिस्ट्रेट डा. राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि बाजार में खुलेआम चाइनीज मांझे की बिक्री की जा रही है। आए दिन पक्षी और नागरिक इसकी चपेट में आकर चोटिल हो रहे हैं।
बसंत पंचमी तक बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझे की बिक्री होगी। ऐसे में हादसे से नकार नहीं किया जा सकता। इस ज्ञापन के बाद कुछ ही देर में अफसर एक्शन मोड में आ गए। सिटी मजिस्ट्रेट ने शहर की कई पतंग की दुकानों पर पुलिस बल के साथ छापेमारी की। मोहल्ला पंजाबियान की एक दुकान पर पुलिसकर्मियों के जूते पहनकर प्रवेश करने को लेकर आपत्ति जताई गई। चाइनीज मांझा भी बरामद किया गया। इस छापामार कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। ज्ञापन देने वालों में गौरव राना, दीपक शर्मा, शुभम सक्सेना, अमन कश्यप, सूरज वर्मा आदि थे।
चाइनीज मांझे की बिक्री के बारे में सूचना मिली थी। इस पर पुलिस बल के साथ कई दुकानों पर छापा मारा गया। चाइनीज मांझे की बरामदगी भी की गई है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं---डा. राजेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: हाईटेंशन लाइन की चपेट आए रिक्शा चालक की मौत, मचा कोहराम
